बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' को काफी सराहना मिली है. पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' फिल्म 'गोल्ड' की बेहतरीन शुरुआत, ओपनिंग डे बुधवार को फिल्म ने 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.'
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1029981944778346496
इसके साथ ही फिल्म 'गोल्ड' ने 2018 में अभी तक रिलीज हुई टॉप 5 फिल्मों में 'गोल्ड' ने अपनी जगह बना ली है. ये फिल्म 3 तीसरे नंबर पर शामिल हो गई है. इस लिस्ट में पहला नंबर 'संजू', दूसरा 'रेस 3', तीसरा 'गोल्ड', चौथा 'बागी 2' और पांचवा नंबर 'सत्यमेव जयते' का है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1029983815811252224
अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ की कहानी बेहद दमदार है फिल्म की कहानी में जिस तरह से आजादी के पहले के दौर को रीमा कागती ने दर्शाया है वह पल आपके दिल को छू लेगा. देश को पहला गोल्ड मेडल हॉकी टीम ने आजाद भारत के रूप में दिलाया था, इस चीज को बेहद शानदार तरीके से डायरेक्टर ने दिखाया है. फिल्म में जिस पल यह दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटिश टीम के अंतर्गत भारतीय खिलाड़ी हॉकी खेल रहे हैं और फिर कैसे आखिर में भारत आजाद होने पर देश के झंडे को लहराते दिखाया गया है, वह पल किसी के भी मन में देश के लिए प्यार की भावना जगा देगा. संवाद बैकग्राउंड स्कोर और साथ ही साथ डायरेक्शन कमाल का है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है और जिस तरह से लोकेशन सेलेक्ट की गई है वह काबिले तारीफ है. फिल्म मैं कई सारे ऐसे पल है जो आपके दिल में घर कर जाते हैं जैसे हर एक किरदार की यात्रा और भारत देश के लिए खेलने का जज्बा.
Movie Review: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ सिल्वर स्क्रीन पर महसूस कराएगी देशभक्ति का एहसास
मोनी रॉय ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्में मे बाकी कलाकारों की भूमिका भी फिल्म में जबरदस्त है. अक्षय कुमार इस फिल्म में बंगाली कोच का किरदार निभाते हुए दिखाई देते हैं जो कि आप को कहानी के साथ बांधे रखता है और एक बार फिर से अक्षय कुमार ने यह बात बता दी है कि क्यों उन्हें बढ़िया एक्टर कहा जाता है.