By  
on  

अटल जी के आग्रह पर शाहरुख खान ने किया था उनकी कविता में काम

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वो 93 साल के थे. उनकी सेहत के लिए दुनिया भर में दुआएं की जा रही है. लेकिन न तो दुआ न ही दवा काम आई और अटल जी चले गए. उनके निधन की खबर से देश भर में शोक का माहौल है. इस बीच शाहरुख़ खान ने भी दुःख जताते हुए कहा देश ने एक बड़ा नेता खोया है. उनके जैसे विनम्र शख्सियत बहुत कम होते हैं. जिन्हें कभी भी अपने पद और रुतबे का गुमान नहीं रहा.

किंग खान ने अपनी और उनकी कुछ मेमरी शेयर की है. बताया है की कैसे अटल जी चाहते थे की मैं उनकी कविता में काम करूँ. उनकी ये इच्छा एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक कवि के तौर पर थी. शाहरुख़ कहते हैं की वो भी दूसरों की तरह पूर्व पीएम की कविताओं के दीवाने रहे हैं. उनकी एक कविता पर म्यूज़िक वीडियो बनाने वाला था. जिसे जगजीत सिंह गाने वाले थे. इस बीच खुद अटल जी ने जगजीत सिंह को फोन कर पुछा की आखिर वो इस वीडियो में किसे ले रहे हैं. जगजीत सिंह का जवाब था की अभी तय नहीं हुआ है, इस पर अटल जी का फ़ौरन जवाब आया की शाहरूख खान का खूब नाम चल रहा है. लोग उसे पसंद भी करते हैं. फिर क्या था अटल जी की इच्छा शाहरुख़ तक पहुंचाई गई.

जब अटल जी ने अमिताभ पर चुटकी लेते हुए किया था रेखा का जिक्र

इस वीडियो को आज भी जगजीत सिंह की मखमली आवाज़ को सुना जा सकता है. अटल जी की कविता पर बने वीडियो में शाहरूख खान का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलते हैं. इस ख़ास वीडियो में अटल जी के भी कुछ शॉट्स को दिखाया गया है. इसमें सिर्फ शाहरुख़ खान ही नहीं बल्कि इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने भी अपनी आवाज़ दी है. वे कहते हैं जिंदगी का शोर, राजनीति की आपा धापी, रिश्तों नातों की गलियां और क्या खोया क्या पाया के बाज़ारों से आगे, सोच के रास्तों पर कहीं एक ऐसा नुक्कड़ आता हैं, जहां पहुंच कर इंसान एकाकी हो जाता है, तब जाग उठता है कवि.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive