By  
on  

जॉन अब्राहम की 'परमाणु' में इसलिए किसी एक्टर ने नहीं निभाया था अटल जी का किरदार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे. बता दें कि भारत रत्न से सम्मानित अटल जी को देश का कद्दावर नेता कहा जाता था. वहीं बात करें साल 1998 की जब उनकी अगुवाई में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था. उस समय अटल जी के इस फैसले पर पूरी दुनिया हैरान रह गई थी. जिसकी कहानी हमें हाल ही में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' में देखने मिली थी.

जॉन अब्राहम स्टारर 'परमाणु - द स्टोरी ऑफ पोखरण' फिल्म में आपने देखा होगा कि अटल जी के किरदार के लिए किसी स्टार को नहीं लिया गया है. बल्कि परमाणु परीक्षण में उनकी अहम भूमिका को दिखने के लिए फिल्म में उनका असल वीडियो इस्तेमाल किया गया है. जिस बारे में एक जानेमाने अखबार से बात करते हुए अभिषेक ने कहा है, "मैं और जॉन एक बात को लेकर एकदम स्पष्ट थे कि फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को कोई और एक्टर नहीं निभाएगा. आगे अभिषेक ने कहा है, "हमें फिल्म में अपनी उपस्थिति को दिखाना था. वह लगभग कहानी के सूत्रधार की तरह हैं. जॉन और मैंने चर्चा की थी कि उनके किरदार को कोई अच्छी तरह से नहीं निभा सकता. शुक्र है, हम अपने असली भाषण और दृश्य प्राप्त करने में कामयाब रहे और उसे हमने फिल्म में इस्तेमाल किया."

जब अटल जी ने अमिताभ पर चुटकी लेते हुए किया था...

आगे उन्होंने कहा, "परमाणु... हमारे देश के सुधार के लिए उनके काम पर हमारा समर्पण है. मुझे बहुत खुशी है कि हम उनके योगदान को सलाम कर सकते हैं हमारे देश को एक परमाणु नेशन बनाने के लिए जो की हमारे फिल्म में दिखाया गया है. वह अब वर्षों से सक्रिय राजनीति में नहीं हैं लेकिन वह अपने भाषणों और कविताओं के माध्यम से अमर रहेंगे. परमाणु के साथ... हमने आशा की थी कि हम सभी को इस लीडर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में कुछ लोग नहीं जानते."

बॉलीवुड के बेहद करीब थे अटल, हेमा को राजनीती में लाया शत्रुघ्न को मंत्री बनाया

अटल बिहारी वाजपेयी एक दुर्लभ राजनेता थे क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि आज इस कद्दावर नेता ने देल्ली के अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली लेकिन उनके निधन के बाद भी वह सभी के दिलों में अपनी कविताओं और खास कार्यों के कारण बने रहेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive