अक्षय कुमार की 'गोल्ड' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी है और साथ ही साथ सभी को खूब पसंद भी आ रही है. अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर इस फिल्म की कहानी एक स्पोर्ट्स पीरियड ड्रामा पर आधारित है, जो बहुत जल्द अपने शानदार प्रदर्शन से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. इसी बीच अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज के बाद एक खास मेकिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप सभी एक्टर्स के साथ क्रू मेम्बरों को भी कई तरह के खेल खेलते देखेंगे.
आप जैसा सोच रहे हैं वैसा बिलकुल नहीं है, हमारे कहने का मतलब है इस वीडियो में अक्षय की गोल्ड टीम बस सिर्फ हॉकी नहीं बल्कि कई और खेल खेलते हुए आपको दिखाई देगी. जैसे फुटबाल, क्रिकेट, हॉकी, कंचे, टेनिस, थ्रो बॉल, डॉग एंड बोन, आर्म, रेसलिंग, बैडमिंटन आदि खेल. अब इस वीडियो को रिलीज करने के पीछे के मकसद की बात करें तो यह है कि लोग इसे देख खुद भी आउटडोर गेम्स खेलने का मन बनाएं जो की आजकल के लोग भूलते जा रहे हैं.
‘गोल्ड’ से ‘सत्यमेव जयते’ के क्लैश पर बोले ट्रेड एक्सपर्ट्स-‘दोनों फिल्मों को फायदा होगा’
अक्षय कुमार द्वारा शेयर किया हुआ वीडियो:
https://twitter.com/akshaykumar/status/1029980297847132160
बात करें गोल्ड की कहानी की तो, अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ की शुरुआत में आप खुद को 1936 में पाएंगे, क्योंकि कहानी वहीं से शुरू होती है. उस समय जब भारत की हॉकी टीम बर्लिन में ब्रिटिश इंडिया के तहत जाती है, वहीं उसमें जूनियर मैनेजर के तौर पर तपन दास (अक्षय कुमार) होते हैं और उस टीम का नेतृत्व करते हैं सम्राट (कुणाल कपूर). फिल्म में इम्तियाज (विनीत कुमार सिंह) भी मौजूद होते हैं, इस साल भारत गोल्ड तो जीत जाता है लेकिन ब्रिटिश इंडिया का झंडा फहराया जाता है. लेकिन यह चीज तपन को अच्छी नहीं लगती और वह मन में यह बात ठान लेता है कि अगली बार जब टीम खेलेगी तब वह स्वतंत्र भारत के झंडे के अंतर्गत खेलेगी. इस तरह से कहानी आगे बढती है. जिसके बाद तपन की देश के लिए प्यार कहे या फिर जिद की शुरुआत होती है. वह अपनी पूरी ताकत लगा देता है टीम बनाने में और तब स्वतंत्र भारत में 1948 में भारतीय हॉकी टीम किस तरह से 200 साल की गुलामी का बदला एक गोल्ड मेडल उनकी धरती पर जीत कर लेती है.