By  
on  

अटलजी के निधन पर इमोशनल हुए शाहरुख, पोस्ट में लिखा-लव यू बाप जी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वो 93 साल के थे. उनकी सेहत के लिए दुनिया भर में दुआएं की जा रही है. लेकिन न तो दुआ न ही दवा काम आई और अटल जी चले गए. उनके निधन की खबर से देश भर में शोक का माहौल है. इस बीच शाहरुख़ खान ने भी दुःख जताते हुए कहा देश ने एक बड़ा नेता खोया है. उनके जैसे विनम्र शख्सियत बहुत कम होते हैं. जिन्हें कभी भी अपने पद और रुतबे का गुमान नहीं रहा.

किंग खान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अटलजी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है-जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे पिताजी दिल्ली में मुझे वाजपेयी जी की हर स्पीच को सुनवाने ले जाया करते थे. वक्त आगे बढ़ता गया और मुझे उनसे मिलने का और वक्त गुजारने का कई बार मौका मिला.हम अक्सर कविताओं,फिल्म्स,पॉलिटिक्स और अपनी knees पर चर्चा करते थे.

https://www.instagram.com/p/Bmi-kMbjKXo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

मुझे उनकी कई कविताओं को ऑन स्क्रीन पढने का मौका भी मिला.हमारे घर में उन्हें बापजी कहकर संबोधित किया जाता था.आज देश ने पिता तुल्य इंसान और महान नेता खोया है. निजी तौर पर मैंने बचपन की यादों का एक बेहतरीन हिस्सा खो दिया, साथ ही वो हँसना-मुस्कुराना और कविताएँ खो दीं.मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं जो मेरे जीवन पर उनका प्रभाव रहा.उनकी आत्मा को शांति मिले,मैं उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदना व्यक्त करता हूं.हम आपका हंसता-मुस्कुराता चेहरा हमेशा मिस करेंगे बापजी!

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive