By  
on  

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा मैंने खुद डिलीट किया है अपना ट्विटर अकाउंट

बॉलीवुड में अगर आज सरकार के खिलाफ या किसी भी मुद्दे पर कोई प्रखर होकर सवाल पूछता है है तो वो थी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर. लेकिन स्वरा को इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है. ट्विटर ने स्वरा का अकाउंट डिलीट कर दिया है. और इसकी वजह बताई जा रही है की स्वरा ने जून के महीने में विवादित धर्मगुरू जाकिर नाईक के बहाने संघ पर निशाना साधा था. इसके इलावा उनपर सेने के अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप है.

लेकिन आज ट्विटर से अचानक स्वरा भास्कर का ट्विटर अकाउंट अचानक गायब हो गया है. ये अब तक साफ नहीं है की स्वरा का अकाउंट उन्होंने खुद डिलीट किया है या फिर ट्विटर ने इसे सस्पेंड कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि, ट्विटर ने स्वरा को नियम का उलंघन का दोषी पाया है और उनके अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. इसकी वजह स्वरा द्वारा हाल में तीन बड़े ट्वीट्स को बताया जा रहा है. जिसमे स्वरा ने पहले कश्मीर में पोस्टेड नजर गोगोई को लेकर लिखा था. इसके बाद स्वरा भास्कर ने #ButLiberalsAreFanatics और #SadhguruSays से कई सारे ट्वीट किये थे.

सोनम की मेहंदी में जैकलीन फर्नांडिस और स्वरा भास्कर ने रचाई अपने हाथों में...

स्वरा का मेजर लीतुल गोगोई लेकर किये गए ट्वीट के बाद कई लोगों ने इसकी शिकायत ट्विटर से ऑनलाइन रिपोर्ट की थी. आरोप है की स्वरा ने अपने ट्वीट में लीतुल गोगोई के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद लोगों ने स्वरा को ट्विटर par jamkar ट्रोल किया था. स्वरा अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट @ReallySwara के नाम से ऑपरेट करती थीं.

वहीं फिलहाल की बात करें तो स्वरा भास्कर ने इस सभी बातों को अफवाह बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ब्रेक के लिए मैंने अपना ट्विटर अकाउंट खुद हटा दिया है क्योंकि मैं छुट्टी पर हूं और डिजिटल डिटॉक्स का चयन करना चाहती हूं. सोशल मीडिया अपडेट से ब्रेक लेना था. चीजों को ऐसे ही बढ़ावा दिया जा रहा है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive