बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता अब एक बार फिर फिल्म ‘पलटन’ लेकर आ रहे हैं. देशभक्ति के जज्बे को दिखाती ये फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.फिल्म को बनाने में काफी रिसर्च की गई.इसके लिए लेफ्टिनेंट अट्टर सिंह और मेजर बिशन सिंह के अलावा कैप्टेन डागर की भी मदद ली गई जो 1967 के वॉर में शामिल थे.उनकी मदद से मेकर्स ने लद्दाख में फिल्म का सेट लगाया और अपनी ओर से हर संभव मदद भी दी.
इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने एक इंटरव्यू में देते हुए बताया कि मैं सभी अफसरों के जरिए बटालियनों से मिला.बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने मुझे कांटेक्ट नंबर दिए और मैंने फिर रिसर्च करना शुरू की.अट्टर सिंह सेट्स पर आये और उन्होंने वो लोकेशन बताई जो नाथू ला के नजदीक थी.वह लोग दिल्ली और जयपुर में रहते हैं.मैं उनके परिवारों से मिला और उनसे काफी करीबी से बातचीत की.मुझे रिसर्च में तकरीबन एक साल का वक्त लगा.
इससे पहले दिए एक इंटरव्यू में सामने आया था कि भारत-चीन युद्ध के सीन को शूट करने के लिए पूरी टीम ने 300 आर्मी ऑफिसर के साथ मिलकर काम किया है. ये सीन लद्दाख में शूट किया गया है. 2 महीने के लंबे शेड्यूल में भारतीय सेना के जवानों ने एक्टर्स को एक आर्मी मैन की बॉडी लैंग्वेज से लेकर युद्ध के दौरान हथियारों को संभालने तक सभी छोटी-बड़ी चीजों को सिखाया है.
इस फिल्म को चीन के साथ हुई 1967 की लड़ाई पर बनाया गया है. फिल्म में वॉर सीन शूट करने के लिए पूरी टीम ने खासी मशक्कत की है.फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और सिद्धांत कपूर, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ मुख्य भूमिका में हैं.