गुजराती फिल्म वेंटिलेटर का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.फिल्म मराठी कॉमेडी ड्रामा मूवी वेंटीलेटर का ही गुजराती रीमेक है.इस फिल्म की कहानी एक गुजराती फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है जिसे गिजूभाई फैमिली कहा जाता है.इस फैमिली का एक सदस्य बीमार हैं और नवरात्री के दौरान वेंटीलेटर पर है.फिल्म से जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ अपना गुजराती डेब्यू कर रहे हैं.यह उनकी पहली गुजराती फिल्म है.
https://youtu.be/dE53a-QMqgo
मराठी फिल्म में उनका किरदार आशुतोष गोवारिकर ने निभाया था.मराठी वेंटिलेटर के डायरेक्टर राजेश मपुस्कर थे और इसे प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया था.फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी और यह मराठी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी.अपने गुजराती डेब्यू को लेकर उत्साहित जैकी श्रॉफ ने पिछले दिनों कहा था, यह मेरे करियर की पहली गुजराती फिल्म है,उम्मीद है मैं अपने किरदार के साथ न्याय करूंगा.
मेरे पिताजी राजकोट के थे.जब से उनका निधन हुआ है, मैं गुजराती में बात नहीं करता क्योंकि यह मेरे बचपन की बात होगी.अब मैं इंडिया की 11वीं भाषा में फिल्म कर रहा हूं तो मैं इसे सही बोलने की भरपूर कोशिश करूँगा.मुझे लगता है कि मैं किसी एक भाषा में निपुण नहीं हूं लेकिन मैं सभी को बोलने की पूरी कोशिश करता हूं.जैकी ने आगे बताया था कि उन्हें ओरिजिनल मराठी वेंटिलेटर मूवी बहुत पसंद आई थी,वह ज्यादा फिल्में नहीं देखते लेकिन इसे देखने के लिए उन्होंने वक्त निकाला.इसे देखते हुए उन्हें हँसना और रोना दोनों आ गया.फिल्म 14 सितम्बर को रिलीज़ होगी.
https://www.instagram.com/p/BmSTnTLnlR8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control