By  
on  

कंगना रनौत पर पाली हिल में खरीदे बंगले के ब्रोकर को कमीशन न देने का लगा आरोप

अभिनेत्री कंगना रनौत एक और नए विवाद में फंसती नजर आ रही है. कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के पाली हिल में खरीदे बंगले का पूरा पेमेंट नहीं किया है. कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया है.

सूत्रों की मानें तो कंगना ने दावा किया है कि उनकी फाइनेंस टीम ने एक पर्सेंट कमीशन जो लगभग 20 लाख रुपये होता हैं, उसका पेमेंट कर दिया था और प्रॉपर्टी डीलर अब 2 पर्सेंट कमीशन की मांग कर रहे हैं.

सदगुरु जग्गी वासुदेव से कंगना रनौत को मिली अध्यात्म की शिक्षा

 

इस बारे में जब कंगना से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, मैंने एजेंसी को पेमेंट दी है, बंगले को लेकर जिनके साथ मेरी डील हुई थी. 1 परसेंट के हिसाब से 22 लाख रुपये होता है, जिसे मैंने महीनों पहले दे दिया था लेकिन अब वह और 22 लाख रुपये की मांग कर रहा है. मैंने उससे 2 परसेंट कमीशन की डील कभी नहीं की थी न बंगला खरीदने से पहले और ना बाद में. इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है, मैंने पुलिस के सामने भी सारी बातें साफ कर दी हैं.

क्या ‘मेंटल है क्या’ के लिए कंगना रनौत ने रखी प्रॉफिट शेयरिंग की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल जुलाई के अंत में प्रॉपर्टी डीलर प्रकाश जी रोहिरा ने खार पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि डील करते समय वही ब्रोकर थे और कंगना ने बंगला खरीदने के बाद उन्हें पूरे कमीशन का पेमेंट नहीं किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive