वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म सुई धागा - मेड इन इंडिया 28 सितंबर को अपने रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म अपनी शानदार ट्रेलर से सभी का दिल जीत रही है. साथ ही इसका ट्रेलर लोगों को अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरणा देने के साथ ही प्रोत्साहित कर रही है. साथ ही आपको बता दें कि शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म भारत सरकार की मेड इन इंडिया पहल पर आधारित है. जो एंट्रेप्रेनेउर्शिप और एम्पॉवरमेंट सेलिब्रेट कर रहा है.
फिल्म की रिलीज के पहले वरुण और अनुष्का ने गुजरात के कच्छ के एक महिला उद्यमी पाबीबेन रबारी का एक वीडियो शेयर किया है. जिन्होंने अपनी खुद की फर्म स्थापित करने के लिए कई तरह की बाधाओं का सामना किया. उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को स्वतंत्र बनने के लिए नियोजित किया है, ताकि वह खुद को और अपने भविष्य को आकार देने के लिए सशक्त बन सके. यशराज फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया वीडियो खूबसूरत कढ़ाई दिखाता है, जिसमे आप पाबीबेन और उनकी रबारी समुदाय की महिलाएं अपना जीविका चलाने के लिए बनाती हैं.
सुई धागा स्टाइल में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने मनाया Independence Day
https://twitter.com/Varun_dvn/status/1031444958752829440
पाबीबेन ने पिछले दिनों कहा था, “समुदाय के इस फैसले से हम ढेबरिया महिलाओं को लगा कि इस प्रकार तो यह कला ही विलुप्त हो जाएगी। समुदाय के नियमों को तोड़े बिना इस कला को बचाने और इसे आगे बढ़ाने के लिए हमने एक नया तरीका खोज निकाला और हाथ की कढ़ाई के स्थान पर रेडीमेड चीजों के इस्तेमाल से मशीन की मदद से खूबसूरत और कलात्मक सामान तैयार करना शुरू किया, जिसे ‘हरी जरी’ का नाम दिया गया."
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.इसके अलावा कुछ दिन पहले वरुण और अनुष्का ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि फिल्म का लोगो बनाने के लिए उन्होंने देश के अलग-अलग कोने में बसे स्थानीय कारीगरों के पास पहुंची, जिससे वो अपने स्टाइल में अलग तरीके से फिल्म का लोगो तैयार कर सके. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
सुई धागा के लिए वरुण ने 2.5 महीने तक सीखी सिलाई, फिर 2 दिन...