रामानंद सागर के 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया ने सभी के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी. बता दें कि आज भी उन्हें उनके उस किरदार के लिए याद किया जाता है. वहीं 80 के दशक में सभी की पसंद बनने के बाद वह अपनी कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो चलिए आपको बतातें हैं क्या है इनके कमबैक से जुड़ी यह पूरी खबर.
दीपिका ‘नटसम्राट’ फिल्म के गुजराती रीमेक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. आपको बता दें कि यह फिल्म एक गुजराती थिएट्रिकल एडाप्टेशन है. जिसके नाम से मराठी फिल्म नटसम्राट का डायरेक्ट महेश मांजरेकर ने किया है और उसमे नाना पाटेकर ने अहम भूमिकाएं निभाई है. आपको बता दें कि इसके गुजराती रीमेक में नाना पाटेकर का किरदार गुजराती अभिनेता सिद्धार्थ रेंडरिया द्वारा लोकप्रिय रूप से गुज्जू भाई के नाम से जाने जाते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में फोन ले जाना है मना
इस गुजराती रीमेक को जयंत गिलटर द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जिन्होंने "चाक एन डस्टर" जैसी फिल्म डायरेक्ट की है. जिसकी खूब सराहना की गयी थी. इस फिल्म में जूही चावला, शबाना आजमी, ऋचा चड्ढा के अलावा कई बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर्स को देखा गया था.
रामायण के बाद, दीपिका को पसंदीदा शो जैसे टिपू सुल्तान और विक्रम और बीटाल में देखा गया था. गुजराती व्यवसायी हेमंत टोपीवाला (जो कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक) से शादी करने के बाद दीपिका ने अपने करियर से ब्रेक ले लिया था. एंटरटेनमेंट जगत से ब्रेक लेने के बाद दीपिका ने पति के व्यापार में मदद की. बता दें कि दीपिका की दो खूबसूरत बेटियां हैं, जिनका नाम निधि और जूही है.