निर्देशक जेपी दत्ता की देशभक्ति फिल्म 'पलटन' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने ही जेपी दत्ता और उनकी बेटी के खिलाफ क़ानूनी नोटिस भेजा है. दरअसल, पलटन फिल्म के सिनेमेटोग्राफर निगम बोमजान ने जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे काम तो कराया लेकिन अब तक उनका पैसा बकाया है.
अंग्रेजी अखबार मिड डे के अनुसार सिनेमेटोग्राफर ने बताया कि दत्ता साहब का फैन होने के नाते हम कॉन्ट्रैक्ट साइन किए बिना ही काम करने के लिए तैयार हो गए. मैंने 54 दिन का शूट पूरा किया. बोमजान के अनुसार उनके तक़रीबन 10 लाख और उनके असिस्टेंट्स के साढ़े सात लाख रुपये बाकी है. दत्ता के ऑफिस में वो पेमेंट क्लियर करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं, क्यूंकि उन्हें उनके बहन इलाज के लिए पैसे चाहिए, जो कि थोड़ा महंगा है.'
1967 के असली वॉर हीरोज ने की जेपी दत्ता की ‘पलटन’ बनाने में मदद
स्वतंत्रता दिवस पर जेपी दत्ता ने जारी किया ‘पलटन’ का नया पोस्टर
उन्होंने फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग की थी और ये शूटिंग लेह में हुई थी. पैसों के अलावा उन्हें फिल्म के ट्रेलर और गानो में कही भी क्रेडिट नहीं दिया गया है. बता दें, 12 साल बाद जेपी दत्ता कोई फिल्म लेकर आ रहे है. उनकी आखिरी फिल्म उमराव जान थी, जो कि 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म के पोस्टर लॉन्च पर भारत की जीत के बारे में बात करते हुए जे.पी ने कहा था, ‘1962 में चीन ने युद्ध शुरू किया था और 1967 में हमने इसे समाप्त किया था. यह हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है.खास बात इस फिल्म की रिलीज डेट है. दरअसल इस फिल्म की उसी हफ्ते रिलीज किया जा रहा है, जब 50 साल पहले 11 सितंबर को सिक्किम सीमा पर भारत-चीन युद्ध शुरू हुआ था. फिल्म 7 सितंबर रिलीज होगी.