By  
on  

केरला में बाढ़ की तबाही से जूझ रहे लोगों के ल‍ि‍ए अमिताभ बच्‍चन ने 51 लाख रुपये दिए

देशभर के लोग केरल में योगदान देने के लिए आगे आए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने केरल के मुख्यमंत्री के परेशानी राहत कोष के लिए अपनी व्यक्तिगत सामान और 51 लाख रुपये द‍िए हैं.

केरल के सीएम के परेशानी राहत निधि के लिए रेजुल पुकुट्टी द्वारा समन्वयित केरल राहत के लिए अभिनेता ने योगदान दिया है. श्री रेसुल पुकुट्टी के करीबी सूत्र ने कहा है कि बच्चन ने न केवल 51 लाख रुपये नकद दान किए हैं, बल्कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत कपड़ों के 6 डिब्बे भी भेजे हैं जिनमें 80 जैकेट, 25 पैंट, 20 शर्ट और स्कार्फ शामिल हैं. अभिनेता ने लगभग 40 जूते भी दान किए हैं.

बीते द‍िनों अमिताभ बच्‍चन ने ट्ववीट भी क‍िया था. उन्‍होंने ल‍िखा, 'केरल में लगातार बारिश के चलते मची तबाही भयावह है. सैकड़ों और हजारों बहन-भाई बेहद तकलीफ में हैं. हमें केरल के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जितना योगदान कर सकते हैं, उतना करना चाहिए. मैंने किया है. आपको भी जरूर करनी चाहिए.'

https://twitter.com/SrBachchan/status/1030914390357303296

सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं. इस मुहिम में बॉलिवुड भी जुड़ गया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए अपील की है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive