By  
on  

क्या 'बंगलौर डेज' के हिंदी अडॉप्टेशन में दिखाई देंगे सुशांत सिंह राजपूत

साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बनना आजमाया और परखा गया फॉर्मूला है. दक्षिण भारत की ज्यादातर फिल्मों के रीमेक हिंदी में बनाए जाते है. खबर है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक मलयालम फिल्म के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. अंग्रेजी अखबार डीएनए के अनुसार सुशांत ने फिल्म को लेकर दिलचस्पी जाहिर की है. अभिनेता ने खुद की प्रोडक्शन की शुरुआत की है और अपने बैनर के तले बन रहे कुछ प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी है, जिनमें से एक 'बंगलौर डेज' है.

मई 2014 में आई इस फिल्म की तीन कजिन्स की होती है, जो स्कूल के बाद बिछड़ जाते है लेकिन बंगलौर में मिलते हैं. मिलने के बाद तीनों एक- दूसरे को कैसे सपोर्ट करते हैं और कैसे एक- दूसरे के लिए खड़े होते है, फिल्म की कहानी यही दर्शाती है. सूत्र बताते हैं कि फिल्म में दलकीर सलमान के अभिनय को देख सुशांत काफी इंप्रेस होते हैं. मिली जानकारी के सुशांत को फिल्म का कांसेप्ट बहुत पसंद आया, इसलिए वो फिल्म के प्रोड्यूसर से भी बात कर रहे हैं. फिल्म में सुशांत निविन पौले का किरदार निभाना चाहते है क्यूंकि वो खुद भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं.

 

फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत जमशेदपुर में फिल्म 'किजी और मेनी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से अपना बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं. प्रड्यूसर्स में विवाद के कारण इस फिल्म की शूटिंग भी काफी दिन तक रुकी हुई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive