सलमान खान की हिरोइन रह चुकी एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी अपनी डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में अपनी एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस साल बॉलीवुड के कई स्टार किड्स इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं, ऐसे में अभिमन्यु का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. बता दें कि अभिमन्यु की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है खास इस ट्रेलर में.
ट्रेलर की शुरुआत में आपको अभिमन्यु रस्ते पर चलते हुए अपने बारे में बताते हुए नजर आएंगे. साथ ही वह ये ही कहेंगे कि उन्हें एक बीमारी है जिसके बारे में हम बाद में गूगल कर लें, लेकिन आसान लफ्जों में उसका मतलब होता है 'मर्द को दर्द नहीं होता' जो की फिल्म का टाइटल है. अब इस बात से आप समझ गये होंगे कि फिल्म में अभिमन्यु एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे चोट लगने पर भी दर्द का एहसास नहीं होता. अब आपको यह किसी सुपर पॉवर वाली बात लग रही होगी. लेकिन ट्रेलर पर अगर हम ध्यान दें तो अभिमन्यु खुद इसे बीमारी बतातें नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने जानिए क्यों की भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी से मुलाकात
इस फिल्म में अभिमन्यु के किरदार का एक लक्ष्य होता है कि वह हर एक चेन स्नेचर्स को पकड़ें. इस फिल्म में अभिमन्यु के अपोजिट स्क्रीन शेयर करती टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आएंगी. राधिका को इसके पहले हमने हाल ही आई 'पटाखा' फिल्म के ट्रेलर में कमाल की एक्टिंग करते हुए देखा है. बता दें कि फिल्मकार वसन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर और इसकी कहानी कमाल की और नई होने वाली है. जिसे लोग देखना जरुर पसंद करेंगे.
यहां देखें ट्रेलर: