बॉलीवुड के मंजे हुए एक्टर्स में से एक माने जाने वाले मनोज बाजपेयी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर-ड्रामा 'गली गुलियां' (इन द शैड्स) के ऑफिसियल ट्रेलर को इंटरनेट पर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च के कुछ दिनों के भीतर ही इसका व्यू बढ़कर 2+ मिलियन से अधिक हो गया है. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर दीपेश जैन लोगों से मिल रहे प्यार को गिनना बंद नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही हर तरफ से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस से दीपेश बेहद खुश हैं.
इस मौके पर बात करते हुए राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दीपेश जैन का कहना है, "मैं इस से ज्यादा खुश नहीं हो सकता कि लोगों को मेरी फिल्म का ट्रेलर पसंद आ रहा है. दर्शकों को फिल्म सिनेमाघरों में देखनी चाहिए और मुझे यकीन है कि उन्हें यह जरुर पसंद आएगी. मेरे लिए यह एक अच्छी राइड होगी मनोज वाजपेयी और हमारे बाकि पॉवर पैक्ड फिल्म के कास्ट को उनकी दमदार परफॉरमेंस करते देखना. जिसकी पूरी दुनियां भर में बहुत प्रशंसा / सराहना हो रही है."
मनोज वाजपेयी ने ‘गली गुलियां’ की पहली झलकी जारी की
'गली गुलियां' में मनोज वाजपेयी सबसे काम्प्लेक्स रोल निभा रहे हैं. जिसके वजह से उन्हें मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड उनकी परफॉरमेंस के लिए मिल चूका है. पुरानी दिल्ली की ऊबड़ गलियों के भीतर यह भूलभुलैया जैसी यात्रा है जिसे देख आप जरुर परेशान हो जाएंगे. फिल्म का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए उत्साहित जरुर करेगा.
इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे दीपेश जैन द्वारा यह फिल्म डायरेक्ट की गयी है. वहीं सूची जैन के एक्सटेंट मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस 'गली गुलियां' भारत में और वर्ल्ड वाइड 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.
यहां देखें ट्रेलर: