2002 में आई मल्टी स्टारर फिल्म 'आंखें' में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल, सुष्मिता सेन और अमिताभ बच्चन का अभिनय काबिल- ए- तारीफ़ थी. यह फिल्म गुजराती प्ले 'आंधलो पतो' की अडॉप्टेशन थी. 16 साल बाद विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म का सीक्वल बनने की खबर मीडिया में छाई है.
स्टारकास्ट की बात करें तो अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार अमिताभ बच्चन का नाम फाइनल कर दिया गया है. अखबार से मिली जानकारी के अनुसार अमित जी स्क्रिप्ट पसंद आई और फिल्म के लिए उन्होंने अपनी मंजूरी दे दी है. निर्देशक ने प्री प्रोडक्शन के साथ तैयारी शुरू कर दी हैं और 2019 में शूटिंग शुरू होगी. सूत्र बताते हैं कि बाकी दो लीड एक्टर्स के लिए सुशांत सिंह राजपूत और विकी कौशल के नाम पर विचार किया जा रहा है, साथ ही जैकी चैन भी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं. जैसा कि इस बार फिल्म में कसीनो के दृश्य को दिखाया जएगा. इसलिए उस किरदार के लिए जैकी चैन को अप्रोच किया गया है. ऑरिजनल फिल्म तीन नेत्रहीन युवकों के बारे में थी, जिन्हें बैंक में चौरी करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है.
सलमान खान का ‘दम का दम’ खत्म होते ही शुरू होगा अमिताभ बच्चन का ‘केबीसी’
करूणानिधि के हाथों मिला अमिताभ बच्चन को पहला नेशनल अवॉर्ड
दो साल पहले 2016 में फिल्म के ऑरिजिनल प्रोड्यूसर गौरंग दोषी ने सीक्वल बनने की अनाउंसमेंट की थी लेकिन कुछ कानूनी अटकलों के कारण फिल्म बनने की चर्चा रुक गई. महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद अब सब सही हो गया है.और अब एक बार फिर नए प्रोड्यूसर राजतरू स्टूडियोज लिमिटेड के तरुण अग्रवाल और एरोस इंटरनेशनल की निर्मिति में फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा, जिसके निर्देशक अनीस बाज्मी हैं.