By  
on  

डायरेक्टर राहुल मित्रा की बढ़ी मुश्किलें, सुनील बोहरा ने खेला उल्टा दांव

तीन दिन पहले 21 अगस्त को डायरेक्टर राहुल मित्रा ने फिल्म निर्माता सुनील बोहरा के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. सुनील के खिलाफ यह शिकायत दिल्ली पुलिस के वसंतकुंज नॉर्थ थाने में दर्ज कराई गई.

ताजा मिली जानकारी के अनुसार सुनील ने तिग्मांशु धुलिया और राहुल मित्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सुनील का आरोप है कि हमने कई बार हमारे द्वारा खर्च हुए एक्सपेंसेस की लिस्ट दिखाई लेकिन राहुल ने कभी भी किसी एक्सपेंस की लिस्ट नहीं दिखाई.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला 2012 में आई फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर से जुड़ा है, जहां निर्माता सुनील बोहरा ने इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर निर्माता राहुल मित्रा और निर्देशक तिग्मांशु धुलीया के साथ एक डील की थी. उस समय बोहरा ने यूटीवी से 3 करोड़ की डील साइन की; यह एक रिफंडेबल डील थी.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और खूब पैसा कमाया,लेकिन इसके बाद बोहरा पर फिल्म के डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को गुप्त रूप से बेचने का आरोप लगा. इसके बाद राहुल मित्रा अपनी समस्या लेकर वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर के पास गए और सुनील बोहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

वाईआईएफपीएफ ने राहुल मित्रi के पक्ष में फैसला लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली और सुनील को 2 करोड़ का भुगतान चुकाने को कहा गया. ऐसा कहा जाता है कि 2012 में सभी पार्टनर्स के बीच आपसी सहमति से तय हुआ था कि फिल्म की कमाई का पूरा पैसा बोहरा के पास आएगा और बाद में सभी पार्टनर्स में इसे बराबरी से बांटा जाएगा. सभी पार्टनर्स को प्रॉफिट का 33% शेयर दिया जाएगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive