By  
on  

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रोहित शेट्टी आये आगे, डोनेट किए 21 लाख रुपये

केरला बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स जमकर आगे आ रहे हैं.अब फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने चीफ मिनिस्टर बाढ़ राहत कोष में 21 लाख रुपये डोनेट किये हैं.रोहित हाल ही में अर्जेंटीना से मुंबई लौटे हैं और आते ही उन्होंने केरला के बाढ़ पीड़ितों के लिए यह अहम कदम उठाया.सूत्रों के मुताबिक, रोहित पिछले कुछ सालों से कैंसर पेशेंट्स और लड़कियों की पढ़ाई के लिए काम कर रहे हैं.

उनके ऑफिस के कर्मचारी कई चेरीटेबल आर्गेनाईजेशन, अस्पतालों और जरुरतमंदों की मदद करने वाले संगठनों से टच में रहते हैं और मदद करने के पैसे दान करते रहते हैं.रोहित भी इस बात की भरपूर जानकारी रखते हैं कि किस पेशेंट को पैसों की जरुरत है और वह ट्रीटमेंट नहीं करवा पा रहा है.ऐसे में उनकी टीम उस व्यक्ति तक पहुंचती है और फिर उसकी मदद करती है.इसी तरह गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी रोहित और उनकी टीम प्रयासरत है और अब रोहित केरला में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर इस सराहनीय कदम को और आगे बढ़ाना चाहते हैं.

केरल सदी की सबसे भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है। इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई व हजारों लोग बेघर व विस्थापित हो गए.सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं. इस मुहिम में बॉलिवुड भी जुड़ गया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए अपील की है.रोहित से पहले अभिनेता कुणाल कपूर की क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो ने बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यो के लिए 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है. उनका कहना है कि लोगों ने इस कार्य के लिए आगे आकर जबरदस्त सहयोग किया है.इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने 51 लाख, शाहरुख खान ने 21 लाख, कंगना रनोट ने भी 11 लाख रुपये डोनेट किये हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive