बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से जाने जानें वाले एक्टर शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर अपने इस खास अंदाज से लेकर अपनी बेहतरीन हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं.एक और जहां शाहरुख के प्रतिद्वंदी स्टार्स बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं,वहीं शाहरुख ने अपने इतने लंबे फ़िल्मी करियर में क्या हॉलीवुड जाने के बारे में नहीं सोचा?इस सवाल के जवाब में हाल ही में शाहरुख ने एक लीडिंग डेली से बातचीत के दौरान कहा,मैं हर दिन चाँद को देखता हूं लेकिन उसे पा नहीं सकता.
https://twitter.com/iamsrk/status/979998045969494021
हॉलीवुड का ट्रेंड ओम पुरी जी ने शुरू किया था और अब प्रियंका, इरफ़ान और बाकी सेलेब्स भी ऐसा कर रहे हैं.नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी कुछ फिल्में मिली हैं.अमिताभ बच्चन जी ने भी कुछ काम किया है वहां और अनुपम खेर ने भी अच्छा काम किया है.लेकिन मैं अपना बताऊँ तो मुझे कभी ऐसा कोई मौका नहीं मिल पाया.मैं नहीं जानता कि मैं इसके काबिल हूं भी या नहीं, शायद मेरी इंग्लिश थोड़ी वीक है.
शाहरुख ने आगे कहा, मेरी कोशिश ये है कि इंडियन फिल्में उस लेवल की बनें जो हर तरफ देखी जा सकें.मैं उन एक्टर्स की उपलब्धि पर बिलकुल शक नहीं कर रहा जिन्होंने वहां नाम हासिल किया है.मैं एक दिन टॉम क्रूज को ये कहते देखना चाहता हूं कि मुझे हिंदी फिल्म में काम मिला है, सोचिये वो कितना बेहतरीन दिन होगा.उम्मीद है,ऐसा भी दिन जरुर आएगा इंशाल्लाह!
वर्क फ्रंट पर शाहरुख इन दिनों जीरो में बिजी हैं.फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय हैं जो कि ‘तनु वेड्स मनु’,’तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और ‘रांझना’ जैसी फ़िल्में बना चुके हैं. पहले इस फिल्म का नाम ‘कैटरीना मेरी जान’ था लेकिन अब इसे बदलकर ‘जीरो’ कर दिया गया है. फिल्म की स्क्रिप्ट भी पहले कुछ और थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर दिया गया.