मुंबई के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा के घर पर काम करने वाले ने ही उनका घर साफ कर दिया है. आरोप है कि उनके घर काम करने वाला नौकर ने उनके कमरे से 10,000 कैश और 1,000 यूएस डॉलर उड़ा लिया. नौकर कुशल घर से सब्ज़ियां लाने निकला था, जब देर रात तक वो नहीं आया तो रोहित ने अपने कमरे की तलाशी ली. तब जाकर उन्हें पता चला कि कुशल ने सेफ में रखे हुए सारे पैसे उड़ा लिए हैं. इसके बाद डिज़ाइनर ने अंबोली ठाणे में उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.
रोहित के मुताबिक चोरी बुधवार सुबह को हुई है.रोज़ की तरह उनके नौकर ने उनसे घर के लिए सामान लाने के पैसे मांगे और चला गया. लेकिन वो दोपहर तक नहीं लौटा तो रोहित ने उसे फोन लगाना शुरू किया. नौकर ने पहले तो फोन काटा फिर बंद कर दिया. इसके बाद उन्हें शक हुआ और जब घर का सेफ चेक किया तो उसमे रखा सारा पैसा गायब था. सेफ के एक लॉकर में काफी पैसे थे और कुशल ने उसे भी खोलने की कोशिश की मगर वो नहीं खुला. अगर वो लॉक टूट जाता तो ये चोरी लाखों में होती.
रोहित मुंबई के अंधेरी पश्चिम के अंबोली इलाके में रहते हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. अंबोली ठाणे के इंस्पेक्टर भारत गायकवाड़ के मुताबिक आरोपी नौकर को मीरा रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से चोरी के कुछ पैसे बरामद कर लिए गए हैं जबकि बाकी के लिए तलाशी ली जा रही है. कुशल हाल में ही रोहित के घर काम पर लगा था.