By  
on  

आयुष शर्मा बोले-'पत्नी अर्पिता मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं'

बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जानें वाले एक्टर सलमान खान इस साल अपने बैनर तले बनी फिल्म ‘लवरात्रि’ के जरिए अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को एक्ट्रेस वारिना हुसैन के साथ बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं.फिल्म के नाम से आपको फिल्म की कहानी का अंदाजा हो गया होगा कि यह एक लव स्टोरी है. वहीं इस से निश्चित रूप से यह दिखता है कि लवरात्रि एक जुनून की कहानी है, जो अपने प्यार और नवरात्रि के त्योहार के लिए किसी भी हद तक जाने की इच्छा रखता है.

हाल ही में एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में आयुष ने अपनी पत्नी अर्पिता खान और उनके करियर में अर्पिता के योगदान को लेकर काफी बातचीत की.आयुष से इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या शादीशुदा और एक बच्चे के पिता होने के नाते बड़े परदे पर उनकी छवि को नुकसान नहीं पहुंचेगा?इस सवाल के जवाब में आयुष ने कहा,जब अर्पिता के पेट में आहिल थे तो मैंने इस बारे में सोहेल भाई से बात की थी और पूछा था कि मैं मैरिड हूं और एक बच्चे का पिता भी बनने वाला हूं तो क्या लोग मुझे स्वीकार करेंगे ?तब उन्होंने मुझसे कहा,इस देश में केवल एक ही अनमैरिड सुपरस्टार है और वो है सलमान खान.बाकि सभी शादीशुदा हैं.

शादी का आप क्या कर रहे हो,इससे कोई लेना देना नहीं है.सिर्फ हार्ड वर्क मायने रखता है और लोग वही याद रखते हैं जो आप कैमरे के सामने करते हो.अर्पिता के बारे में आयुष ने कहा कि वह मेरी पहले दिन से ही सपोर्ट सिस्टम रही हैं.मैं इस प्रोफेशन की सीरियसनेस से वाकिफ नहीं था,जब मैंने भाई के अंडर में ट्रेनिंग लेनी शुरू की तो मुझे झटका लगा क्योंकि यह उतना आसान नहीं था जितना लगता है.ऐसे में सिर्फ अर्पिता ही थी जो मुझे मोटिवेट करती थीं और कहती थीं.सुनो तुम्हें ये मेरे लिए करना होगा,अपने बेटे आहिल के लिए करना होगा,खुद के लिए करना होगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive