By  
on  

राजकुमार-श्रद्धा स्‍टारर फ‍िल्‍म 'स्‍त्री' ने ओपनिंग डे पर की बेहतरीन कमाई

शुक्रवार को रिलीज हुई एक्‍टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्‍टारर फ‍िल्‍म 'स्‍त्री' को क्र‍िटिक्‍स के अच्‍छे रिव्‍यू मिले हैं. यह फ‍िल्‍म हॉरर कॉमेडी फ‍िल्‍म है. दर्शक इस फ‍िल्‍म को पसंद कर रहे है जिसका असर बॉक्‍स ऑफिस पर भी साफ देखा जा सकता है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों की जानकारी अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ' 'स्त्री' पहले दिन ही उम्मीदों पर खरी उतरते हुए नजर आ रही है. पहले दिन फिल्म ने 6.82 करोड़ का कारोबार किया है और वीकेंड पर फिल्म बेहतर कमाई कर सकती है'.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1035761567961210880

आपको बता दें क‍ि फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज मुख्य किरदारों में नजर आएं हैं. फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग भोपाल,मध्य प्रदेश के पास के एक छोटे से इलाके चंदेरी में की गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और मेडोक फिल्म्स हैं.

Movie Review: हंसाते-हंसाते डराती भी है ये राजकुमार की ‘स्‍त्री’

फिल्म में विक्की (राजकुमार राव) मध्यप्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में एक टेलर है. चंदेरी में साल के चार दिन पूजा होती है. माना जाता है कि उन दिनों में स्त्री लोगों को अपना शिकार बनाती है, इसलिए इन दिनों वहां के लोग खासे सावधान रहते हैं. एक दिन उसकी मुलाकात एक अंजान स्त्री (श्रद्धा कपूर) से होती है. विक्की अपने दोस्तों बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और जना (अभिषेक बनर्जी) को उसके बारे में बताता है. विक्की उस लड़की से कई बार मिलता है. इसी बीच विक्की का कोई दोस्त और दूसरा दोस्त जना एक के बाद एक करके स्त्री के शिकार बन जाते हैं. तब बिट्टू विक्की को स्त्री की अजीब हरकतों के बारे में समझाता है, तो वे रुद्रा (पंकज त्रिपाठी) की शरण में जाते हैं, जो उन्हें स्त्री की सच्चाई से परिचित कराता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive