By  
on  

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के खिलाफ की शिकायत दर्ज, लगा धोखा और चोरी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. ये शिकायत स्वर्गीय अभिनेता ओमपुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने कराई है. नंदिता ने दिव्या के अलावा 2 और लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.

दिव्या के खिलाफ ये शिकायत एक प्ले 'तेरी अमृता' से जुड़ा हुआ है. पंजाबी प्ले के कॉपी राइट के सारे अधिकार ओमपुरी की कंपनी के पास हैं. एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इस प्ले को दोबारा शुरू करना चाहती थीं और इसके राइट्स के लिए उन्होंने ओमपुरी की पत्नी नंदिता से संपर्क किया था लेकिन पैसों वजह से बात नहीं बन पाई. फिर भी दिव्या ने प्ले का मंचन करने का एलान कर दिया.

एक्ट्रेस के खिलाफ दिए गए शिकायत में आरोप है कि, दिव्या दत्ता कपंनी की ने बिना नंदिता पूरी के सहमति के ही गुरुदास मान के साथ इसकी प्रीमियर 9 सितंबर को मुंबई में रखा है. ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने शिकायत दिव्या दत्ता के अलावा जावेद सिद्दीकी और अमरीक गिल के खिलाफ दर्ज कराई है.

नंदिता के वकील अदनान शेख ने बताया कि, नंदिता पूरी कि तरफ से वर्सोवा थाने के इलावा कई वरीय अधिकारियों को ये शिकायत दी गई है. ताकि इस नाटक के मंचन को रोका जा सके. दिव्या को कोई हक नहीं है कि वो राइट्स का उलंघन कर इसका मंचन करें. ये अपराध है इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.

गौरतलब है कि. प्ले 'तेरी अमृता' प्ले को दिव्या दत्ता ओमपुरी के साथ कर चुकी हैं. इस पंजाबी प्ले का पहला इंडियन एडेप्टेड प्रीमियर 1992 में हुआ था. इस प्ले को बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी और फारुख शेख भी कर चुके हैं, लेकिन अब ये मामला मंच से निकल कर थाने तक जा पहुंचा है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या इसके बाद भी एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इसका मंचन करेंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive