'यमला पगला दीवाना फिर से' शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई करने में भी कामयाब साबित नहीं हो पाई. देओल्स के बड़े नाम और सलमान खान, रेखा, सोनाक्षी सिन्हा के साथ बावजूद फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' ओपनिंग डे कमाल का बिजनेस नहीं कर पाई है.
देओल्स की तिकड़ी ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अब देखना होगा कि ये फिल्म वीकएंड पर जादू चलाने में कामयाब रहती है नहीं. 'यमला पगला दीवाना' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है. दोनों के मुकाबले, इस फिल्म ने सबसे धीमी शुरुआत की है. साल 2011 में आई 'यमला पगला दीवाना' ने पहले दिन 7.64 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं सीरीज की दूसरी फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' का ओपनिंग डे पर कलेक्शन 6.36 करोड़ रुपए रहा था.
फिल्म की कहानी पंजाब से शुरू होती है जहां वैद्य पूरन सिंह (सनी देओल) अपने भाई काला (बॉबी देओल) और दो बच्चों के साथ रहता है. पूरन सिंह का एक किराएदार भी है जिसका नाम जयवंत परमार (धर्मेंद्र) है. जो पेशे से वकील भी है. पूरन सिंह के पास वज्र कवच नामक आयुर्वेदिक दवा बनाने का फार्मूला है, जिसका काम कई पीढ़ियों से चलता आ रहा है. उस फार्मूले के पीछे मशहूर बिजनेसमैन माफतिया लग जाता है. कहानी में चीकू (कृति खरबंदा) की एंट्री होती है जो कि एक डेंटिस्ट है और सिलसिलेवार घटनाओं में उसकी मुलाकात पूरन सिंह और काला से होती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बिजनेसमैन माफिया अपनी तरफ से पूरण सिंह के ऊपर दवा का फॉर्मूला चोरी करने का केस करता है और कहानी पंजाब से गुजरात पहुंच जाती है. अंततः क्या होता है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
फिल्म को नवानियत सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ है. फिल्म को भारत में 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.