By  
on  

अभिषेक बच्चन ने कहा-'दो साल फिल्में न करने पर डर था कि कहीं भुला न दिया जाऊं'

अभ‍िषेक बच्‍चन लगभग 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. जूनियर बच्‍चन को उनके फैन्‍स अब जल्‍द ही फिल्‍म ‘मनमर्ज‍ियां’ में देखेंगे. इस फिल्‍म में अभ‍िषेक बच्‍चन के साथ तापसी पन्‍नू और विक्‍की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे.अभिषेक बच्चन के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘हाउसफुल-3’ में देखा गया था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने दो साल तक फिल्मों से ब्रेक लेने के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.पिछले दिनों अभिषेक की को-स्टार तापसी पन्नू ने अभिषेक के फिल्मों से ब्रेक लेने के फैसले को बहादुरी भरा बताया था.

अभिषेक से जब पूछा गया कि क्या ब्रेक लेने से उनमें वो कॉन्फिडेंस आया क्योंकि फैन्स तो उन्हें स्क्रीन पर दोबारा देखने को बेताब हैं.अभिषेक ने कहा,जब मनमर्जियां के प्रोमोज सामने आये तो लोगों ने बहुत ही पॉजिटिव वे में रियेक्ट किया जो कि बहुत ही अच्छा लगा.मेरे लिए यह एक बूस्ट है क्योंकि मुझे डर था कि कहीं मैं भुला न दिया जाऊं.हालांकि ब्रेक लेने से पहले भी मैं यही सोचता था.अभिषेक ने आगे कहा-मैंने अपने पिताजी से कहा था कि मैं करियर में कुछ सालों का ब्रेक लेना चाहता हूं.यह सुनकर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम श्योर हो क्योंकि मैं भी 90 के दशक में ऐसा कर चुका हूं,चार-पांच साल फिल्मों से दूर हो चुका हूं और ये मेरी सबसे बड़ी गलती थी.

उन्होंने मुझसे कहा कि उस दौरान मैं सबसे दूर हो चुका था कि चल क्या रहा है लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं ब्रेक लेना चाहता हूं.मैंने ऐसा किया और मैं खुश हूं.मैं उस वक्त टूट चुका था जब मैंन ब्रेक पर जाने का सोच रहा था.मेरा प्लान था कि रुकूं,समझूँ और फिर सुधार करके आगे बढूं.पिछले दो से ढाई साल सोचने समझने में गुजारे.मैंने फिल्में साइन करनी बंद कर दीं और अपने अन्य बिजनेस पर ध्यान देना शुरू किया.मैं खोयी हुई एनर्जी पाना चाहता था और काम पर लौटना चाहता था.मैं रोबोटिक नहीं होना चाहता था.मैं सोच समझकर काम करना चाहता था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive