By  
on  

कंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका के मेकर्स ने अफवाहों पर तोड़ी अपनी चुप्पी

बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म माणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर कई विवाद अब तक जन्म ले चुके हैं. लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर कमल जैन ने सभी चीजों को साफ कर अटकलों को खत्म कर दिया है. दरअसल, कमल जैन का कहना है कि कंगना फिल्म का अहम किरदार हैं, जिन्हें हमने थोडा और समय देने के लिए संपर्क किया क्योंकी बाद में कमल को यह बात समझ में आई की फिल्म के कुछ और सीन्स लेने बाकी हैं.

कमल जैन ने कहा है, "आखिरी शेड्यूल खत्म होने के बाद, हमने फिल्म के लाइनअप को देखा और फैसला किया कि पैचवर्क के अलावा, हमें कुछ अतिरिक्त सीन्स की भी आवश्यकता है. एक बार सीन्स लिखे जाने के बाद, हमने अधिक डेट्स के लिए कंगना से संपर्क किया. लेकिन तब तक क्रिश अपनी अगले प्रोजेक्ट के लिए चले गए थे. जिसके बाद हमें यह लगा कि कंगना ही अब एक सही शख्स बची हैं जो यह जिम्मा उठा सकती हैं."

EXCLUSIVE: कंगना रनौत की अगली फिल्म का नाम जाकर कोई नहीं लेगा उनसे ‘पंगा’

कमल ने आगे कहा है, "इस तरह से प्रोजेक्ट को किसी ने अपने कब्जे में नहीं लिया है, बल्कि जो भी निर्णय लिया जा रहा है वह प्रोड्यूसर और स्टूडियो के पूर्ण समर्थन के साथ है. फिल्म के अतिरिक्त शूट फिलहाल मुंबई के पास कर्जत में एनडी स्टूडियो में चल रहे हैं. जैसे की हमने फिल्म को 25 जनवरी, 2019 को रिलीज करने की घोषणा की है, इसलिए हम जल्द से जल्द इस शेड्यूल को खत्म करने में लगे हैं."

उन्होंने फिल्म से सोनू सूद के बाहर निकलने के बारे में बाते साफ करते हुए कहा, "हमने फिल्म की शूटिंग के लिए डैनी, जिशु सेनगुप्ता, अंकिता लोखंडे और अन्य लोगों के एक दूसरे से मेल खाते डेट लिए. लेकिन सोनू ने अपनी फिल्म सिम्बा के लिए दाढ़ी उगाई है. इसलिए हमने उन्हें जाने दिया और उनकी जगह जीशान अयूब को सदाशिव के किरदार के लिए चुन लिया."

सदगुरु जग्गी वासुदेव से कंगना रनौत को मिली अध्यात्म की शिक्षा

वहीं इस तरह से कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का पैचवर्क अच्छे से चल रहा है. ताकि अगले साल 25 जनवरी दर्शकों को यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने मिल सके.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive