By  
on  

बतौर कलाकार आप हमेशा अकेले होते हैं: शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर जल्‍द ही 'मीटर गुल बत्‍ती चालू' में नजर आएंगे. इस फ‍िल्‍म में श्रद्धा कपूर भी है. शाहिद कपूर ने कहा कि लोकप्रियता, ग्लैमर और प्रशंसा जैसी बातें सपनों में अच्छी लगती हैं लेकिन अभिनेता हमेशा अकेला होता है जो भावनाओं को व्यक्त करने की तलाश में रहता है.

37 साल के अभिनेता ने कहा कि अकेले होने पर अपनी भावनात्मकता से खुद को मजबूत बनाते हैं जो एक कलाकार के तौर पर उन्हें समृद्ध करती है. शाहिद ने एक इंटरव्‍यू में बताया, ‘बतौर कलाकार आप हमेशा अकेले होते हैं. उन्‍होंने आगे कहा,' आप हर वक्त सुर्खियों में रहते हैं, और लोग उसी तौर पर देखते हैं. मेरा मानना है कि जब भी कुछ भावनात्मक होता है, तो वह प्रदर्शन में दिखाई देता है.'

उन्होंने अकेलेपन के अहसास को अपने दिल के बेहद करीब बताया और कहा कि इस वक्त अपने प्रति बेहद ईमानदार होता हूं और मुमकिन है कि अंदर से बदल रहा होता हूं. उन्होंने कहा कि अभिनेता क्या करता है, क्या कहता है. इसलिए अंदर जितना होता है उतना ही बाहर दिखाना होता है.

उन्होंने इन सब को संभालना सीखा है और उनका मानना है कि लंबे करियर के लिए यह बेहद जरूरी होता है. अन्यथा यह एक बेहद अजीब काम है.आप लगातार यहां ऊपर नीचे होते हैं. इसलिए अच्छी स्थान की तलाश में रहते हैं.

शाहिद ने कहा कि यदि बेहतर करना चाहते हैं तो बतौर कलाकार आपका ‘स्वार्थी' होना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जब अपने करियर को देखता हूं तो महसूस करता हूं कि मैंने कई बेहद खराब फिल्में की हैं और कई बेहद अच्छी फिल्में की हैं.'

बता दें कि श्री नारायण सिंह द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग ज्यादातर उत्तराखंड के खूबसूरत लोकेशन में हुई है.पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग शाहिद के साथ श्रद्धा ने बड़े धमाकेदार तरीके से यानी डांस नंबर ‘हार्ड हार्ड’ के साथ खत्म की थी. बता दें कि इसे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने खास अंदाज में कोरियोग्राफ किया है.इस फिल्म के बाद शाहिद अर्जुन रेड्डी मूवी के रीमेक में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग वह पैटरनिटी लीव पर जाने से पहले शुरू करेंगे क्योंकि वह अक्टूबर में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive