बॉक्स ऑफिस पर भी 'स्त्री' ने अपना दबदबा बना लिया है . राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 3 दिन में बेहतरीन कमाई की है. 'स्त्री' ने पहले दिन 6.82 करोड़ रु. की कमाई की थी जबकि शनिवार को इसमें और इजाफा हुआ और रविवार को तो इसकी कमाई शुक्रवार के मुकाबले डबल हो गई.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी. फिल्म ने शुक्रवार को 6.82 करोड़ रुपये, शनिवार 10.87 करोड़ रुपये, रविवार 13.57 करोड़ , कुल 31.26 करोड़ की बेहतरीन कमाई की है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1036471135540404224
आपको बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज मुख्य किरदारों में नजर आएं हैं. फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग भोपाल,मध्य प्रदेश के पास के एक छोटे से इलाके चंदेरी में की गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और मेडोक फिल्म्स हैं.
फिल्म स्त्री की डायन की ये है असली कहानी, डर से पुलिस भी भाग खड़ी हुई थी
फिल्म में विक्की (राजकुमार राव) मध्यप्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में एक टेलर है. चंदेरी में साल के चार दिन पूजा होती है. माना जाता है कि उन दिनों में स्त्री लोगों को अपना शिकार बनाती है, इसलिए इन दिनों वहां के लोग खासे सावधान रहते हैं. एक दिन उसकी मुलाकात एक अंजान स्त्री (श्रद्धा कपूर) से होती है. विक्की अपने दोस्तों बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और जना (अभिषेक बनर्जी) को उसके बारे में बताता है. विक्की उस लड़की से कई बार मिलता है. इसी बीच विक्की का कोई दोस्त और दूसरा दोस्त जना एक के बाद एक करके स्त्री के शिकार बन जाते हैं. तब बिट्टू विक्की को स्त्री की अजीब हरकतों के बारे में समझाता है, तो वे रुद्रा (पंकज त्रिपाठी) की शरण में जाते हैं, जो उन्हें स्त्री की सच्चाई से परिचित कराता है.