मुंबई से हज़ारों किलोमीटर दूर उत्तराखंड के देहरादून से 11 अगस्त को एक लड़की घर से भाग कर मुंबई आई थी. लड़की सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है और उनसे मिलना चाहती थी. मुंबई पहुंचने के बाद सलमान खान तो नहीं मिले उल्टा वह पागलखाने पहुंच गई. मुंबई के शिवड़ी पुलिस की सूझबूझ की वजह से लड़की बचा ली गई और आज अपने परिवार के साथ है. जब इस लड़की की कहानी सलीम खान यानी सलमान के पिता को पता चली तो उन्होंने इस लड़की की सलमान से मिलवाने का वादा किया है. सलमान न सिर्फ लड़की से मिलेंगे बल्कि उसके इलाज में मदद भी करेंगे.
24 वर्षीय कुसुम सिंह देहरादून की रहने वाली है और मानसिक तौर पर थोड़ी परेशान भी है. एक दिन वो अचानक भाग कर मुंबई चली आई. कुसुम बॉलीवुड एक्टर सलमान की बहुत बड़ी फैन और वो उनसे मिलना चाहती थी. लेकिन मुंबई में सलमान का घर कहां है उसे पता नहीं था और वो रास्ता भूल गई. चूंकि वो मानसिक तौर पर थोड़ी बीमार है तो उसे अपना पता भी याद नहीं रहा. कुछ लोगों ने उसे मानसिक अस्पताल में भी भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन कुसुम उनके हाथ से निकल गई. जिसके बाद एक हफ्ते पहले 24 अगस्त को इस अकेली लड़की पर शिवड़ी पुलिस ठाणे की महिला अफसर की नज़र पड़ी. उन्हें थोड़ा शक हुआ और वो उस लड़की ठाणे लेकर आ गई.
सलमान खान को रानी मुखर्जी ने दी नसीहत कहा, शादी छोड़ो बच्चे पैदा कर लो
जब लड़की को प्यार से समझाकर पूछा गया तो उसने बताया कि उसे सलमान खान से मिलना है और वो पिछले कई दिनों सलमान खान की तस्वीर लेकर उसे ढूंढ रही है. लोगों ने उसे पागल बोलकर पागलखाने में भर्ती करने की कोशिश भी की थी, मगर वो भाग निकली. काफी समझाने और पड़ताल के बाद लड़की ने अपने परिवार का पता बताया. सूत्र बताते हैं कि शिवड़ी ठाणे के एक अफसर ने सलमान के दफ्तर में संपर्क किया जिसके बाद लड़की की सलीम खान से बात कराई गई.
लड़की के पिता को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला है और कुसुम को उनके हवाले कर दिया गया. सोर्सेज की मानें तो सलमान के पिता ने कुसुम को जल्द ही सलमान से मिलवाएंगे और उसके इलाज में उसकी मदद करेंगे. सलमान खान के दफ्तर ने भी कुसुम के पिता से उसके सारे इलाज के कागज़ भी मांगे हैं. ताकि कुसुम का सही इलाज कराया जा सके और वो जल्द से जल्द ठीक हो सके.
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता के घर दिखा रक्षाबंधन का जश्न, देखिए तस्वीरे