अक्सर देखा जाता है कि पुराने गानों पर बन रहे रीमिक्स के कारण ऑरिजिनल गानों के सिंगर्स नाराज हो जाते है. बावजूद इसके गानों के रिमिक्स बनने का चलन फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ता ही जा रहा है.
हाल ही में लता मंगेशकर ने भी पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के एक गाने और नाराजगी जताई है. दरअसल, लता जी ने 'मित्रों' के रिक्रिएट वर्जन 'चल चलते' गाने पर नाराजगी जताई है, जिसे आतिफ असलम ने गाया है. लता जी ने कहा, 'पुराने गानों को रिमिक्स करने के इस ट्रेंड ने मुझे बहुत निराश किया है. पुराने क्लासिकल गानों के नोट्स को घुमाने में क्रिएटिविटी कहा हैं. मैंने यह भी सुना है कि 'चलते-चलतें' रिमिक्स में गाने के बोल बदल दिए गए है. किसकी सहमति से ये सब किया गया है.'
'ऑरिजिनल कवी और कंपोजर ने लिखा था जो उन्हें लिखना था. इन महान संगीतकारों और गीतकारों की रचनाओं के साथ किसी को भी छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है.' बता दें, पिछले महीने जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज हुई. फिल्म में अल्का याग्निक के सुपरहिट गाने दिलबर- दिलबर' को रिमिक्स किया गया. गाने में नोरा फतेही अपनी बेली डांसिंग के जलवे दिखाती नजर आई थी, जबकि ऑरिजिनल सॉन्ग फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था.
गाने के रिमिक्स वर्जन को सुनने के बाद गायिका ने कहा, 'पुराने गाने जो पहले से सुपरहिट हैं उन्हें रिमिक्स कर, खराब करने की जगह वो नया गाना बना उसे सुपरहिट क्यों नहीं बनाते. फिर कहते हैं कि देखों यह गाना कितना पॉपुलर हो गया है. चलो हमारे गाने के साथ यह जुल्म करते हैं, लेकिन उनकी हिम्मत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अब तो उन्होंने लता दीदी के गानों के साथ भी यह सब करना शुरू कर दिया है.
वहीं सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी का भी कहना है कि संगीत के लिए बॉलीवुड पाकिस्तानी सिंगर्स की राह क्यों देखता हैं. हर दिन हमारा एक जवान मौत के घाट उतारा जाता है. हम यह नहीं कहते कि कलाकार राजनीति से प्रतिरक्षा है लेकिन पहले वो पाकिस्तानी नागरिक हैं बाद में कलाकार.