By  
on  

T-Series और बी आर स्टूडियो ने 'भूतनाथ' की तीसरी फ्रेंचाइजी के लिए मिलाया हाथ

'भूतनाथ' और 'भूतनाथ रिटर्न्स' की सक्सेज के बाद फिल्म की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने बी आर स्टूडियो के साथ हाथ मिलाया है, जो कि एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनमेंट होगी.

मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है, लेकिन फिल्म में कौन- कौन से स्टार हैं इस बात पर मेकर्स ने अभी खामोशी बनाए रखी है. पहले और दूसरे भाग में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स कुछ समय बाद अनाउंस की जाएगी. फिल्म की पहली कड़ी 'भूतनाथ' 2008 में आई थी. 6 साल बाद 2014 में भूतनाथ रिटर्न्स आई. फिल्म के दूसरे भाग में पॉलिटिकल ऐंगल के जरिए वोट का महत्त्व बताने की कोशिश की गई थी.

भूषण कुमार ने यूवी क्रिएशन के साथ मिलाया हाथ

बी आर स्टूडियो के साथ असोसिएशन को लेकर भूषण कुमार ने कहा, 'कुछ साल पहले जब हमने भूतनाथ रिटर्न में बी आर स्टूडियो के साथ काम किया था उस समय उनके साथ हमारी अच्छी तालमेल थी. फिल्म में अमित जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. यहां तक कि फिल्म का म्यूजिक भी हिट हुआ था. अगली फिल्म में हम बी आर स्टूडियो के साथ क्रिएटिव पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने के लिए हम उत्साहित हैं.

मैं अपने लिए गाने नहीं बनाता, आज की पीढ़ी को नई आवाज चाहिए, जो हमें देनी होगी- भूषण कुमार

बी आर स्टूडियो को रेनू चोपड़ा और उनके दोनों बेटे जूनो और अभय चोपड़ा) संभालते है. पिछले साल इनके प्रोडक्शंन में बनी फिल्म बरेली की बर्फी और इत्तेफाक बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के निर्देशक मुदस्सर अजीज इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म के पहले भाग का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था और दूसरा भाग नितेश तिवारी के निर्देशन में बनाया गया था. बी आर फिल्म्स और भूषण कुमार 'भूतनाथ' फ्रेंचाइज के आलावा साथ में कई और फिल्मों का निर्माण करने की तैयारी में हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive