By  
on  

सोमवार को भी बॉक्‍स ऑफिस पर दौड़ी 'स्‍त्री', 4 दि‍न में कमाए इतने करोड़

'स्‍त्री' के ल‍िए सोमवार भी शानदार साबित हुआ है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर बढ़‍िया कमाई की है. हॉरर कॉमेडी फ‍िल्‍म 'स्‍त्री' ने 4 द‍िन में 41.97 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है.

फिल्‍म के चार द‍िन की कमाई की अगर बात करें तो, शुक्रवार 6.83 करोड़, शन‍िवार 10.87 करोड़, रव‍िवार 14.57 करोड़, सोमवार 9.70, कुल-41.97 करोड़ रुपये. फ‍िल्‍म को वर्ड ऑफ माउथ का बहुत फायदा म‍िल रहा है. फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर दिनेश वि‍जान ने कहा, 'हमने हमेशा उन परियोजनाओं का समर्थन किया है जिन पर हम विश्वास करते हैं और यह बेहद संतुष्ट है जब दर्शक हमारी दृष्टि का समर्थन करते हैं. कमाई के आंकड़ों से हमारी ताकत बढ़ी है और हमें जो प्यार मिल रहा है उससे हम बेहद खुश हैं.'

आपको बता दें क‍ि फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज मुख्य किरदारों में नजर आएं हैं. फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग भोपाल,मध्य प्रदेश के पास के एक छोटे से इलाके चंदेरी में की गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और मेडोक फिल्म्स हैं.

Movie Review: हंसाते-हंसाते डराती भी है ये राजकुमार की ‘स्‍त्री’

फिल्म में विक्की (राजकुमार राव) मध्यप्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में एक टेलर है. चंदेरी में साल के चार दिन पूजा होती है. माना जाता है कि उन दिनों में स्त्री लोगों को अपना शिकार बनाती है, इसलिए इन दिनों वहां के लोग खासे सावधान रहते हैं. एक दिन उसकी मुलाकात एक अंजान स्त्री (श्रद्धा कपूर) से होती है. विक्की अपने दोस्तों बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और जना (अभिषेक बनर्जी) को उसके बारे में बताता है. विक्की उस लड़की से कई बार मिलता है. इसी बीच विक्की का कोई दोस्त और दूसरा दोस्त जना एक के बाद एक करके स्त्री के शिकार बन जाते हैं. तब बिट्टू विक्की को स्त्री की अजीब हरकतों के बारे में समझाता है, तो वे रुद्रा (पंकज त्रिपाठी) की शरण में जाते हैं, जो उन्हें स्त्री की सच्चाई से परिचित कराता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive