बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हाल फिलहाल रिलीज़ हुई फिल्मों पर नज़र डाले तो इनमें ज्यादातर फिल्में या तो देशभक्ति से जुड़ी हुई है या फिर ये फिल्में कोई ख़ास सोशल मैसेज देती हैं. जैसे 'बेबी' 'एयरलिफ्ट' 'पैडमन' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और शायद इसी वजह से अक्षय को मिल गया है देशभक्त एक्टर का टैग.
अक्षय ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन अपनी सोशल जिम्मेदारी बखूभी निभाते हैं. अब वो बन गए हैं लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के आनरेरी एंबेसडर. अक्षय ने खुद इंस्टाग्राम पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए अपने फैंस को दी इस बात की जानकारी.
अक्षय ने लिखा, 'लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के मानद राजदूत होने पर खुशी और गर्व है. अच्छे काम जारी रखें.विनम्र शास्त्री.हमें अपने महान राष्ट्र के लिए शास्त्रीजी के 'जय जवान जय किसान' के आदर्श वाक्य को जीना चाहिए.'
https://www.instagram.com/p/BnVTSKsAbSQ/?hl=en&taken-by=akshaykumar
अक्षय ने हाल ही में इंडियन गवर्नमेंट के रोड सेफ्टी अभियान को लेकर भी कई वीडियो शूट किए है, जो हर जगह वायरल हो रहा है. इन वीडियोज में लोग अक्षय के कॉप अवतार को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अक्षय की फिल्मों की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज़ हुई फिल्म 'गोल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया है. उनके रोल को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है. इसके अलावा 'गोल्ड' ऐसी पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जो सऊदी अरबिया में रिलीज हुई है. वैसे 'गोल्ड' को मिली जबरदस्त सफलता के बाद कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'केसरी' को भी इंडिपेंडन्स डे पर ही रिलीज़ करना चाहते हैं. अक्षय कुमार इस फिल्म कि शूटिंग लगभग पूरी कर चुके हैं, सिर्फ 15 दिन का पैचवर्क बचा है.