अनुष्का शर्मा और वरुण धवन‘सुई धागा मेड इन इंडिया’नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म भारत सरकार के मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट पर आधारित है जिसमें एक गरीब कपल सिलाई और कढ़ाई के दम पर कुछ नहीं से सबकुछ हासिल कर लेता है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इसमें मौजी और ममता के किरदार में हैं.ममता के किरदार के लिए अनुष्का ने जमकर मेहनत की है.उन्होंने केरैक्टर में घुसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.
इसके लिए अनुष्का ने असली हैंडलूम मशीन से लेकर चरखा तक चलाना बखूबी सीखा.फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया ने फिल्म में गांधीजी वाला चरखा नहीं बल्कि मॉडर्न चरखा यूज किया है हालांकि फिल्म का प्लाट महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित ही है इसलिए शरत ने ममता के कैरेक्टर में उनके आदर्शों को डालने की भरपूर कोशिश की है.अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए कहा,ममता भारत के छोटे शहर में रहती है लेकिन इससे उसके सपने छोटे नहीं हो जाते.हमारे देश में ऐसी महिलाओं की कई कहानियां हैं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं और अपना नाम कमाना चाहती हैं.
यह देश का नाम भी रोशन कर रही हैं.एक हाउसवाइफ, एक लाइफ पार्टनर और फिर पति मौजी की बिज़नेस पार्टनर बनकर ममता सुई धागा फिल्म को अपने अंजाम तक पहुंचाती है.ममता एम्ब्रोईडरी में बहुत अच्छी है.वह चरखा बहुत अच्छा चलाती है और किरदार को ढंग से निभाने के लिए मैंने चरखा चलाना भी सीखा जिससे धागा काटा जाता है.वह अपने पति और अपने टैलेंट पर भरोसा करती है.चंदेरी में शूटिंग करने से पहले मैंने कई दिन चरखा चलाना सीखा और फिर शरत ने मेरे शॉट्स लिए.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.इसके अलावा कुछ दिन पहले वरुण और अनुष्का ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि फिल्म का लोगो बनाने के लिए उन्होंने देश के अलग-अलग कोने में बसे स्थानीय कारीगरों के पास पहुंची, जिससे वो अपने स्टाइल में अलग तरीके से फिल्म का Logo तैयार कर सके. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.