बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा बॉलीवुड में फिल्म 'लवरात्रि' से अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन फिलहाल इनकी इस फिल्म को वकील अजयकुमार वाघमारे द्वारा दायर की गयी याचिका के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाघमारे के मुताबिक, हिंदू त्यौहार नवरात्रि को फिल्म में अलग तरह से दिखाया जा रहा है साथ ही इसमें महिलाओं को प्रोजेक्ट करने के लिए बुरी रोशनी डाली जा रही है. वाघमारे जिन्होंने औरंगाबाद हाई कोर्ट की तरफ रुख किया है, जहां उनका कहना है कि नवरात्रि के शुभ त्यौहार के आसपास रिलीज की जाने वाली यह फिल्म अच्छी चीज को ख़राब करने का इरादा रखती है. जाहिर है, इस साल मई में वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार ने फिल्म के नाम पर अपना विरोध जताया था और साथ ही उन्होंने मीडिया रिपोर्ट में यह जोर देकर कहा था कि वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे.
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में ‘लवरात्रि’ का तीसरा गाना ‘तेरा हुआ’ रिलीज
वाघमारे ने अपनी याचिका में कहा है, "फिल्म के टाइटल ने जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म की स्थिति को प्रभावित किया है, जबकि फिल्म के मेकर्स ने इस नाम का उपयोग केवल अपने फायदे के लिए किया है. इसके टाइटल से फिल्म के मेकर्स फिल्म को सिर्फ लापरवाही और मनोरंजकता वाला त्यौहार बताने की कोशिश कर रहे है."
याचिकाकर्ता ने आगे कहा,"नवरात्रि पूरे भारत में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले नौ दिन का त्यौहार है और इन नौ दिनों का बड़ा धार्मिक महत्व माना जाता है और फिल्म के ट्रेलर में जो भी दिखाया जा रहा है, वह हिन्दू धर्म के साथ नारीत्व को बदनाम करने का प्रयास है."
रिलीज हुआ ‘लवरात्रि’ का दूसरा गाना, क्लब में झूमे आयुष शर्मा-वरीना हुसैन
वाघमारे ने इस बात पर भी जोर दिया कि 'लवरात्रि' शब्द को फिल्म के टाइटल से हटा दिया जाना चाहिए और साथ ही फिल्म से कुछ सीन्स भी हटा देनी चाहिए जो पवित्र हिंदू त्यौहार को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा वह यह भी चाहते हैं कि नारीत्व को बदनाम करने का प्रयास करने वाली अपमानजनक चीजे को भी निकाल देनी चाहिए.
सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में आयुष शर्मा के अलावा वरीना हुसैन भी शामिल है. यह फिल्म इस साल 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है.