By  
on  

चेस्ट इन्फेक्शन के बाद 95 साल के दिलीप कुमार को हुआ निमोनिया, अस्पताल में हैं भर्ती

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 5 सितंबर को आई खबरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.अब खबर है कि दिलीप कुमार को निमोनिया हो गया है.एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि वह अभी ठीक हैं लेकिन माइल्ड निमोनिया होने की पुष्टि हुई है.

भगवान की दया होगी तो वह जल्द ही ठीक होकर घर आ जाएंगे.इससे पहले  ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई था. ट्वीट में लिखा था, ‘साब सीने में इंफेक्शन के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस इंफेक्शन से उबर रहे हैं. आप सबकी दुआ और प्रार्थना की जरूरत है.’

इससे पहले अगस्‍त में भी दिलीप कुमार को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था. खबर थी कि उनके शरीर में पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया था. वहीं इससे पहले उन्‍हें एक बार अप्रैल में फिर से भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबियत तेज बुखार और सीने में संक्रमण की वजह से बिगड़ी थी.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1037289605215739904

भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय के लिए यादगार दिलीप कुमार को फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार मिला है. इसके अलावा उन्हें पद्मभूषण, पद्मविभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इंतियाज’ भी मिला है. वे साल 2000 से राज्यसभा के सदस्य भी हैं.ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने ‘मधुमती’, ‘देवदास’ और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी सदाबहार फिल्‍में की हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive