अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मनमर्जियां’ रिलीज़ के लिए तैयार है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसे प्रोड्यूज निर्देशक आनंद एल राय कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘मुक्काबाज’ के बाद यह अनुराग और आनंद एल राय की दूसरी फिल्म होगी, जिसमें यह दोनों साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म लंबे समय से अटकी हुई थी.हाल ही में अनुराग ने फिल्म और लव को लेकर एक इंटरव्यू में काफी बातचीत की.
उन्होंने कहा कि फिल्म की टैगलाइन है प्यार कॉम्पलीकेटेड नहीं होता बल्कि लोग होते हैं.मैं बाकियों से अलग रोमांस को और रियल बना सकता हूं क्योंकि मेरे पास अपने कई अनुभव हैं.इस फिल्म की स्क्रिप्ट में लड़कों से ज्यादा लड़की अहम है.तापसी का किरदार आगे के ज़माने का है.मेरे लिए रोमांस फ़िल्मी नहीं बल्कि ऐसा होना चाहिए जिसपर यकीन किया जा सके.इसमें कई ग्रे शेड होने चाहिए क्योंकि रियल लाइफ में प्यार ऐसा ही होता है.फिल्म की बात अलग रख दी जाये तो मेरी निजी जिंदगी में ही रिलेशनशिप को लेकर कई उतार चढ़ाव देखने को मिले.जब मैंने कल्कि से शादी की तो लोगों ने कहा कि मैंने अपनी पहली पत्नी आरती को धोखा दिया लेकिन सच्चाई ये है कि मेरा तलाक 2005 में हुआ था और मैंने और कल्कि ने 2008 में डेटिंग करनी शुरू की थी.
आरती को पता था कि अब रिश्ते से आगे बढ़ना जरुरी है इसलिए हमने तलाक लिया.लोग बेवजह रिलेशन में टाइमलाइन को मिसकैलकुलेट करते हैं.अगर आपका रिश्ता नहीं चल रहा तो उसपर बात करनी चाहिए,अगर आप साल में 15 दिन किसी के साथ गुजारें तो आप कपल कैसे हो गए?रिलेशनशिप में यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी पर आपका हक़ नहीं हो गया, या आप किसी की जागीर नहीं हो गए.मैं रिलेशनशिप को ऐसे ही लेता हूं.आज आरती मेरी फिल्मों की एडिटिंग करती हैं और कल्कि मेरी अच्छी दोस्त हैं.