By  
on  

चीन में नहीं चल पाया सलमान का जादू, 'सुल्‍तान' ने की पहले हफ्ते में इतनी कमाई

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सुल्तान' को हाल ही में चीन में किया गया रिलीज, लेकिन दुर्भाग्यवश चीन के बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' एक बड़ी निराशाजनक साबित हुई है. हालांकि वर्ल्ड वाइड फिल्म का अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सलमान खान और अनुष्का शर्मा की उम्मीदें अपनी फिल्म से काफी ऊंची थी, पर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. फिल्म चीन में धूम मचाने में असफल रही.

'सुल्तान' ने अपने पहले सप्ताह में 32 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो चीन में रिलीज हुई अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है. चीनी बॉक्स ऑफिस पर सलामान खान की 'सुल्तान' पर टॉम क्रूज़ की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - फॉलआउट' हावी हो गई हैं. इसी को देखते अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म मुश्किल से एक ही हफ्ते तक टिकट खिड़कियों पर टिक पाएगी.

अपनी अगली फिल्म में सलमान नहीं उतार पाएंगे शर्ट!

इस फिल्म को 4000 स्क्रीन पर चीन में र‍िलीज क‍िया गया. ये उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि फिल्म दोबारा से वही सफलता की कहानी दोहराएगी. लेकिन लगता है कि फिल्म का कंटेन्ट ऑडियंस को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रहा. दिलचस्प बात ये है कि चीन में रिलीज हुई सलमान खान की इससे पहले आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने 290 करोड़ जमा किए थे.

खैर, चीन में हुई कमाई की वजह से 'सुल्तान' ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रूपये का बेंचमार्क पार कर लिया है.

'सुल्तान' के बारे में बात करें तो फिल्म एक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पहलवान की कहानी बताती है, जो व्यक्तिगत त्रासदी के बाद खेल से रिटायरमेंट ले लेता है. लेकिन फिर उसे अपना सपना सच करने और अपने जीवन के प्यार को जीतने का एक और मौका मिलता है, जब उन्हें एमएमए लीग का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इसी के बाद वो एक बार फिर दुनिया भर में लोकप्रिय हो जाता है. साथ ही रक्त बैंक खोलने का उसका सपना भी पूरा हो जाता है और प्यार भी मिल जाता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive