By  
on  

प्रीति झांगियानी के बेटे के साथ हुआ बुरा बर्ताव, पुलिस स्टेशन में की शिकायत दर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी ने मुंबई के खार पुलिस थाने में एक बुज़ुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रीति का आरोप है कि उनकी ही सोसाइटी में रहने वाले एक बुज़ुर्ग ने उनके सात साल के बेटे के साथ गलत बर्ताव करते हुए उसे धमकाया है. प्रीति की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

मुंबई पुलिस के वसीहत अधिकारी के मुताबिक प्रीति अपने पति के साथ थाने आई थी और उनके दिए शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज कर ली है और बुज़ुर्ग को थाने में आने को कहा है. ताकि इस मामले के तह में पहुंच कर मामले की सही जांच की जाए.

प्रीति ने जो शिकायत दी है उसके मुताबिक उनका सात साल का बेटा जयवीर डबास, ऐश्वर्या राय बच्चन के भतीजे के साथ अपने दोस्त के घर खेलने गए थे. उनके दोस्त खार के ही शिवस्थान अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके साथ उनकी नैनी भी साथ गई थीं. उनके बेटे जयवीर के साथ चार दोस्त खेल रहे थे. इसी बीच उनके साथ खेल रहे एक बच्चे ने जयवीर को पेट में घुसा मार दिया. जवाब में जयवीर ने उसे स्टुपिड कह दिया. जिसके बाद बच्चा अपने दादा के पास इसकी शिकायत लेकर गया. बच्चों की बात बिना जाने बच्चे के दादा आरिफ सिद्द्की नीचे आए और जयवीर को डांटने धमकाने लगे. जिससे वो बेहद डर गया और छुप गया. इतना ही नहीं बुज़ुर्ग आरिफ सिद्दीक़ी ने गार्ड को बोलकर बच्चे को बाहर फेंकने की बात कही.

जब ये सब हुआ था तो वहां ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा भी मौजूद थी और लेकिन आरिफ सिद्द्की ने उन्हें भी धमकियां देकर चुपचाप खड़े रहने को कहा. जिसके बाद जयवीर ने ये पूरी बात अपनी मां प्रीति झांगियानी को बताई. फिर बच्चे को साथ लेकर प्रीती और प्रवीण डब्बास ने जाकर थाने में शिकायत दी है.

प्रीति के मुताबिक, इस घटना के बाद से ही उनका बेटा बेहद डरा हुआ है और उसने खाना पीना तक छोड़ दिया. इतना ही नहीं वो स्कूल जाने को भी तैयार नहीं है. 'मैंने और प्रवीण ने उसे बहुत समझने की कोशिश की और खुद स्कूल लेकर गए. वो किसी भी हालत में गाड़ी से उतरने को तैयार नहीं था. जब स्कूल में उसके टीचर ने उसे समझाया तब वो अंदर गया. हो सकता है किसी एक बच्चे की गलती हो लेकिन क्या किसी बड़े को इस तरह से बच्चे के साथ बर्ताव करना चाहिए था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive