हॉलीवुड फिल्म ने एक बार फिर इंडियन बॉक्सऑफिस पर बाजी मारी है.7 सिंतबर को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म नन ने बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़कर पहले दिन 8 करोड़ रुपये कमा लिए.कज्युरिंग फिल्म्स की सीरीज में इस फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग ली है.इस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों को इंडिया में काफी पसंद किया जाता है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1038366417911918592
इस हफ्ते बॉलीवुड की दो फ़िल्में पलटन और लैला मजनू रिलीज़ हुई थी लेकिन दोनों ही फिल्में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गईं.पलटन ने जहां 1.15 से 1.25 करोड़ के बीच कमाई की वहीं लैला मजनू का हाल बेहद बुरा रहा.फिल्म केवल 30 लाख रुपये ही कमा सकी.जहां इस फिल्म के जरिए अविनाश तिवारी और तृप्टी डिमरी ने डेब्यू किया है. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म से साजिद अली भी बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं.फिल्म लैला मजनू की प्रेम कहानी है जो हम पहले भी कई बार फिल्मों में देख चुके हैं.
शायद इसलिए दर्शकों ने फिल्म में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है.यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी दो ऐसे दुश्मन परिवार की कहानी है जिनके बच्चे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म में कैस भट्ट (अविनाश तिवारी) को लैला (तृप्ति डिमरी) से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है और वह उसका दीवाना हो जाता है. इसके बाद वह हर तरफ लैला का पीछा करता है. इस दौरान फिल्म में आज के जमाने में जिस तरह से प्रेमी-प्रेमिका अपने रिश्ते को निभाते हैं उसे दिखाया गया है.
वहीं बात करें पलटन की तो आपको बता दें कि इस फिल्म को चीन के साथ हुई 1967 की लड़ाई पर बनाया गया है. फिल्म में वॉर सीन शूट करने के लिए पूरी टीम ने खासी मशक्कत की है.फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और सिद्धांत कपूर, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ मुख्य भूमिका में हैं.इसके डायरेक्टर जेपी दत्ता हैं जो कि बॉर्डर जैसी वॉर ड्रामा बनाने के लिए फेमस हैं.