By  
on  

दिशा पाटनी को अली अब्बास जफर ने क्यों किया 'भारत' में कास्ट, किया खुलासा

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को उनके अपोजिट कास्ट किया गया हैं. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने दिशा पाटनी के फिल्म में होने की घोषणा की, जिसके बाद से ही लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि 'भारत' दो हिरोइन प्रोजेक्ट है.

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए इस सवाल का घुमा फिरा कर जवाब दिया. अली ने कहा कि दिशा पटानी ये जनाते हुए कि फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम कितना है उन्होंने 'भारत' साइन की. 'फिल्म का ट्रैक एक आदमी और एक राष्ट्र की यात्रा की कहानी है, जो साथ-साथ चलती है. ये 65 सालों की कहानी है और फिल्म में हर भूमिका महत्वपूर्ण है. इस फिल्म को कई स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ बनाने का विचार है. मैंने साइन किए जाने से पहले पूरी कहानी दि‍शा को सुनाई. उसने कहा कि वह फिल्म में उसके हिस्से के बावजूद फिल्म करेगी क्योंकि यह एक सुंदर कहानी है. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म किसी की भूमिका से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

जून में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेरेंस संबोधित करते हुए दि‍शा ने 'भारत' में भूमिका निभाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की थी. दिशा पाटनी ने कहा था, 'मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं कि 'भारत' का हिस्सा बनी. मुझे लगता है कि यह भगवान का आशीर्वाद है और मेरे परिवार और फॉलोअर्स के प्यार और समर्थन का असर कि मुझे कुछ अच्छा और रोचक काम करने का मौका मिल रहा है. आखिरकार, सब कुछ आपके कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है. इसलिए, यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आपके जीवन में सबकुछ ठीक होगा.'

दिशा पटानी ने साल 2016 में आई 'एम एस धोनी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिशा 'कुंग फू योगा' और 'बाघी 2' में नजर आईं. बता दें कि 'भारत' साउथ कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' की ऑफिशियल अडेपशन है, जो 2014 में आई थी. ये फिल्म 2019 ईद पर रिलीज होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive