By  
on  

'बत्ती गुल मीटर चालू' के राइटर जल्द बनाएंगे श्री नारायण की बत्ती गुल टाइटल वाली फिल्म

बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन उसके पहले लेखक विपुल रावल और बत्ती गुल मीटर चालू के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह के बीच लंबी खींची गई लड़ाई ने एक नया मोड़ लिया है. डायरेक्टर पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) के आदेशों के बावजूद क्रेडिट देने से इंकार किया है. जिसके बाद अब हमें यह सुनने मिल रहा है कि रावल ने पूरे एपिसोड पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया है.

रावल कहते हैं कि श्री नारायण सिंह ने सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल को फिल्म के राइटर का क्रेडिट दिया हिया ट्रेलर और हर जगह इंटरव्यू में, "मैं श्री नारायण का आभारी हूं. इसलिए क्योंकि मैं उनकी वजह से एक शानदार स्क्रिप्ट के साथ आया हूं. मेरी फिल्म का टाइटल 'श्री नारायण की बत्ती गुल है' मैं पहले ही कलाकारों में घुस गया हूं और जल्द ही मैं इसकी शूटिंग शुरू करने वाला हूं. रावल ने आगे कहा है, "उनके गलत कामों का पर्दाफाश करने का यह सबसे अच्छा तरीका है."

BTS VIDEO: बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर दिखी श्रद्धा-शाहिद की जबरदस्त बॉन्डिंग

आपको बता दें कि रावल ने जून में एसडब्ल्यूए से संपर्क किया था जब उन्हें फिल्म के टीज़र के क्रेडिट में अपना नाम लापता पाया था. एसडब्ल्यूए ने तब आदेश दिया था कि स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग का क्रेडिट सिद्धार्थ, गरिमा और रावल में एक बराबर साझा किया जाना चाहिए.

रावल आगे एक जानेमाने अखबार से हुई बातचीत में कहते हैं, "मेरे पास भूषण कुमार (निर्माता) की एक लिखी हुई कॉपी है. जिसके मुताबिक मुझे बराबर क्रेडिट दिया जाएगा. हम इस बात पर सहमत हुए थे कि पोस्टर और ट्रेलर पर विपुल रावल की कहानी आप आधारित लिख कर क्रेडिट देकर चलाया जाएगा. लेकिन श्री नारायण इसका मुद्दे बना रहे हैं. मैंने स्क्रीनप्ले लिखा है और इसका पाचवा ड्राफ्ट उन्हें दिया है, "उन्होंने कहा कि डायरेक्टर फिर उसमे कुछ बदलाव करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने सिद्धार्थ-गरिमा की जोड़ी को चुना ताकि वह कुछ बदलाव कर सके. लेकिन उन्होंने मेरी कहानी बरकरार रखी है."

बत्ती गुल मीटर चालू का पहला गाना रिलीज, डेटिंग डेटिंग खेलेंगे शाहिद कपूर

वहीं श्री नारायण सिंह का कहना है, "शाहिद और मुझे विपुल की कहानी पसंद आई, लेकिन हम स्क्रीनप्ले क्लाइमेक्स से खुश नहीं थे. विपुल ने हमें कहानी के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा. गारिमा-सिद्धार्थ ने तब हमारे लिए यह लिखा था. हमने उन्हें कांसेप्ट के लिए श्रेय दिया है और कहानी और स्क्रीनप्ले के लिए."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive