By  
on  

इमरान खान द्वारा डायरेक्ट की गयी शॉर्ट फिल्म 'मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया' का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे इमरान खान आपको जरुर याद होंगे. इमरान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जाने टू या जाने ना से किया था. वहीं लम्बे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर रह रहे इमरान ने अब डायरेक्शन की कमान अपने हाठों में थामी है. इमरान द्वारा लिखी और उनके डायरेक्शन में बनी पहली शॉर्ट फिल्म "मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया" को करण जौहर की धर्मा 2.0 (जो की धर्मा प्रोडक्शन का वेंचर है) द्वारा प्रोड्यूस की गयी है.

इमरान खान ने अपने बयान में कहा है, "इसे लिखना और डायरेक्ट करना मेरे लिए एक समृद्ध अनुभव रहा है. यह भारत द्वारा की गयी प्रगति के लिए एक श्रद्धांजलि है, और इसके लिए जॉनी वॉकर ने अपना पूरा समर्थन दिया है - साथ ही इस यात्रा को धर्मा 2.0 ने और भी खास बनाया है."

आमिर भांजे इमरान की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ...

इमरान खान ने आगे कहा, "मिशन मार्स" ने हम सभी को बहुत गर्व महसूस कराया है और मैंने उन सभी लोगों की भावना को इसमें दिखाने की कोशिश की है जिन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाया है."

जॉनी वॉकर के मुताबिक यह फिल्म एक देश के तकनीकी प्रगति का जश्न मनाती है. इस फिल्म में आप प्रकाश बेलवाड़ी, अभिषेक साहा और सोनाली सचदेव को अहम रोल निभाते देखेंगे. यह फिल्म 20 सितंबर को डिजिटल रूप से रिलीज की जाएगी.

यहां क्लिक कर देखें फिल्म का ट्रेलर:

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive