बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर में विभिन्न प्रकार के रोल निभा चुके अभिनेता विक्की कौशल ने माना कि फिल्म ‘संजू’ से उन्हें पेशेवर और निजी जिंदगी में बहुत कुछ सीखने को मिला. विक्की को हाल में ‘राजी’ और ‘लव पर स्क्वायर फूट’ जैसी फिल्मों के लिए खूब सराहा गया और ‘संजू’ में एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय को लोहा मनवाया.अब वह अनुराग कश्यप की मनमर्जियां के जरिए दर्शकों के दिल पर दस्तक देने के लिए आ रहे हैं.
इस फिल्म में वह तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगे.फिल्म 14 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.इससे पहले अनुराग ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें सभी ने विक्की के किरदार की जमकर तारीफ की.विक्की ने इसमें विक्की संधू नाम के एक यंग लड़के की भूमिका निभाई है जो केयरफ्री है और कमिटमेंट फोबिक है.हाल ही में एक इंटरव्यू में जब विक्की से जब पूछा गया कि क्या रियल लाइफ में वह भी किरदार की तरह कमिटमेंट फोबिक हैं तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा,बेशक जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें कुछ फैसले करने पड़ते हैं जो हम नहीं लेना चाहते.
रिलेशनशिप्स में कई बार ऐसे मौके आते हैं हालांकि मैं कमिटमेंट फोबिक नहीं हूं.अगर सही समय हो तो आप शादी कर सकते हैं.विक्की ने आगे कहा, लेकिन अगर रिलेशन अभी शुरू ही हुआ है तो किसी को झूठे दिलासे देना सही नहीं.इसका मतलब यह नहीं कि आप स्थिति को भांपकर भाग खड़े हो जाएँ,मेरा किरदार फिल्म में ऐसा ही करता है लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं.विक्की का नाम इन दिनों टेलीविजन होस्ट और एक्ट्रेस हरलीन सेठी है.दोनों की मुलाकात करीबी दोस्त आनंद तिवारी के जरिए हुई थी और एक मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को भा गए थे.दोनों कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अभी रिलेशन को वक्त दे रहे हैं.