By  
on  

‘सैराट’ के हीरो, हिरोइन, डायरेक्टर राज ठाकरे की पार्टी में शामिल

इस बार महाराष्ट्र की राजनीति में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं. इसमें खास होंगे ‘सैराट’ की आर्ची और परश्या व नागराज मंजुले, जिन्होंने कल औपचारिक तौर पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए हैं. पार्टी ने ये भी तय कर लिया की इन चेहरों को आने वाले चुनाव में मैदान में उतारा जाएगा.

रिंकू राज गुरु, आकाश ठोसर के साथ ही फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले आज मराठी फिल्मों में बड़ा नाम है. और ‘सैराट' की सफलता के बाद आज इन्हें घर घर में जाना जाता है. इनके इलावा भी सैराट से जुड़े कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. सभी ने कल पार्टी की फिल्म ईकाई मनसे चित्रपट सेना अध्यक्ष अमय खोपकर की मौजूदगी में फिल्म प्रकोष्ठ की सदस्यता ली. नागराज मंजुले ने कहा कि राज ठाकरे दूरदर्शी और महाराष्ट्र के बारे में सोचने वाले नेता हैं इसलिए वो उनके साथ जुड़े हैं. हिंदी फिल्म 'धड़क' भी ‘सैराट' का रीमेक है जिसने रिलीज के साथ ही 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये किस सीट से लड़ेंगे इसका फैसला खुद राज ठाकरे करेंगे. चूंकि रिंकू राज गुरु यानी आर्ची सोलापुर से हैं तो उन्हें वहीं किसी सीट से उतारा जाएगा. आकाश को करमाला और नागराज मंजुले को विधर्भ से उतारने के तैयारी है. पार्टी को लगता है की इन चेहरों के आने से युवा भी बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी के ये भी दावा है की इनके इलावा भी मराठी फिल्म से जुड़े कई लोग और भी हैं जो जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे.

पार्टी सूत्रों की मानें वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में नवाज़ुद्दीन की पत्नी का किरदार निभाने वाली राजश्री देशपांडे को पार्टी औरंगाबाद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजश्री पहले सी किसानों के लिए महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में काम कर रहीं हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive