By  
on  

बॉक्स ऑफिस पर कंगना-ऋतिक ही नहीं बल्कि इन स्टार की फिल्मों की भी होगी ज़बरदस्त टक्कर

साल 2019 के रिपब्लिक डे वीकेएंड पर होगा घमासान. बॉक्स ऑफिस पर एक या दो नही बल्की 4-4 फिल्मों की होगी भिड़ंत. कंगना रनौत  की 'मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' का सामना जहां र‍ित‍िक रोशन की 'सुपर-30' से होगा, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' और इमरान हाश्मी की 'चीट इंडिया' भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. मजेदार बात ये है कि इनमें से किसी भी फिल्म के मकेर पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है.

हालांकि इन सभी को बीच एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की 'ठाकरे' को थोड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि उनकी फिल्म बाकी तीनों एक्टर की फिल्मों से तीन दिन पहले ही सिनेमाघरों पर दस्तक दें देगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि 26 जनवरी से 3 तीन पहले 23 जनवरी को शिवसेना के सर्वोच्च नेता का जन्मदिन होता है. फिल्म के निर्माता संजय राउत ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में कहा है कि वो इन सभी फिल्मों से कम्पीटिशन करने के लिए तैयार है. इमरान की फिल्म 'चीट इंडिया' के मेकर तनुज गर्ग भी इस वीकेंड को पूरी तरह से कैश करना चहाते हैं. वैसे देखा जाए तो फिल्म मेकर्स का ऐसा सोचना गलत भी नहीं है.

पिछले दो वर्षों में आर-डे रिलीज पर नजर डालें तो 2017 में आई फिल्म 'काबिल' और 'रईस' ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी. इस साल आई 'पद्मावत' भी बॉलीवुड की 2018 की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में से एक है. जबकी इस फिल्म को सिंगल पर्दे पर उतारने के लिए अक्की ने अपनी फिल्म 'पैडमन' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी और नीरज पांडे निर्देशक 'आर्यरी' को पहले इस तारीख में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन उन्होंने संघर्ष से बचने का फैसला किया और आने वाले सप्ताहांत में चले गए.
साफ हो जाता है कि मेकर्स क्यों रिपब्लिक डे वीकेएंड पर ही अपनी फिल्म रिलिज करने पर अड़े है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive