बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वो किताब रिलीज करने की वजह से खबरों में छाए हुए हैं.
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' का उर्दू वर्जन आ रहा है और उसे ऋषि कपूर रिलीज करेंगे. यह किताब अभी तक इंग्लिश के अलावा हिंदी, उड़िया, तमिल और मराठी भाषाओं में रिलीज की जा चुकी है. इस किताब में उन स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स को उपयोगी सलाह दी गई है जो एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा इस फंक्शन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी उपस्थित रहेंगे. बात दें कि इस समय ऋषि कपूर अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं. इस फिल्म का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. फिल्म में उनके साथ जूही चावला भी दिखाई देंगी.
हाल ही में ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी थी. क्रिटिक्स ने इस फिल्म को खूब सराहा था. फिल्म में दिखाया गया है कि धर्म की आड़ में कैसे राजनीति खेली जाती है और कैसे किसी आदमी को रातों-रात गद्दार कराद दे दिया जाता है. फिल्म में ऋषि कपूर मुसलमान पिता के रोल में हैं.