अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुई-धागा' के सिलसिले में चंदेरी के बुनकरों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और उनसे कई साड़ियां भी खरीदी. जी हां, एक दिन फिल्म कि शूटिंग के दौरान अनुष्का ने अपनी टीम से कहा कि वो चंदेरी बुनकरों से मिलना चाहती है जिसके बाद उनकी टीम ने अनुष्का और चंदेरी बुनकरों कि मुलाकात करवाई और उनकी ये मुलाक़ात कई घंटो तक चली. अनुष्का ने वहां आये बुनकरों कि प्रेरणादायक कहानियां सुनी, जिन्हें वो लोगों तक पहुंचना चाहती है.
बता दें कि जब चंदेरी बुनकरों ने अनुष्का को अपने डिजाइन दिखाए तो उन्हें वो इतने पसंद आये कि उन्होंने तकरीबन 35 साड़ियां खरीदी, जिसमें से कुछ उन्होंने अपने परिवार के लिए तो कुछ दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए ली. जबकि बहुत सी साड़ी अनुष्का ने अपने लिए भी खरीदी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने कुछ चंदेरी बुनकरों का फोन नंबर भी लिया ताकि भविष्य में कभी जरुरत पड़ने पर वो उनसे कॉन्टेक्ट कर सके.
दरअसल इस फिल्म कि शूटिंग के दौरान अनुष्का ने देखा कि कैसे चंदेरी बुनकर एक साड़ी को तैयार करने में अपना इतना समय और मेहनत लगाते है जिसके बाद उन्होंने इन बुनकरों के काम को सरहाने का फैसला किया.
फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर को सिनेमा घर में आएगी. इस फिल्म में अनुष्का एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जो अपने पति के साथ मिलकर अपनी प्रतिभा से जिन्दगी में सफलता हासिल करती है.