By  
on  

कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ सात अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान तथा सात अन्य अभिनेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश एक वकील द्वारा सलमान खान और उनकी फिल्म 'लवरात्रि' के खिलाफ दायर की गई शिकायत के आधार पर दिया गया है, जिसमें आरोप है कि फिल्म के शीर्षक से हिन्दू भावनाएं आहत होती हैं.

आरोप है की सलमान खान ने जान बूझकर एक धर्म विशेष को आहात करने की कोशिश की है. दरअसल इस पूरे विवाद की जड़ है फिल्म का टाइटल. जिसे लेकर हो हल्ला मचा हुआ है. सलमान के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराइ गयी थी उसमे कहा इसे हिन्दू उत्सव यानी नवरात्रि के नाम को खराब करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. यही नहीं बल्कि बिहार में इस फिल्म के नाम को लेकर केस भी दर्ज हो गया है.

हालाँकि इससे पहले सलमान खान ने सफाई दी थी की उनकी फिल्म का मकसद किसी संस्कृति को नीचा दिखाना या उसे अपमानित करना नहीं है. ‘कुछ लोगों को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है. जबकि यह बहुत ही खूबसूरत नाम है. प्यार से ज्यादा सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे ‘लवरात्रि’ कहा गया है. इसका मकसद किसी संस्कृति को नीचा दिखाना बिल्कूल नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री भी उसी संस्कृति से आते हैं’

‘हम यह फिल्म नवरात्रि के बैकग्राउंड पर बना हैं. फिल्म म्यूज़िक, प्यार, रंग, मस्ती और त्योहार के सीज़न के फ्लेवर के साथ बना हैं और हमें इस फिल्म के लिए ऐसे किसी भी तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है. जब फिल्म रिलीज़ हो जाएगी, तब सभी लोगों को समझ में आ जाएगा कि उसमें ऐसा कुछ है ही नहीं, जिसपर विरोध किया जाए

गौतरलब है कि ‘लवरात्रि’ सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म है| इसके ज़रिए सलमान के बहनोई आयुष शर्मा बॉलिवुड में अपना कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म के ज़रिए नई ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन भी डेब्यू करने वाली हैं.5 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive